×

T20I के पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज, 2 बार हैं दो बल्लेबाजों के नाम

IND vs ENG: भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अभिषेक शर्मा सबसे ऊपर हैं. शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में पहले 6 ओवरों में 58 रन बना लिए थे. जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज से ज्यादा है.

Most Runs in T20I PowerPlay Abhishek Sharma

Most Runs in T20I PowerPlay Abhishek Sharma

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में अभिषेक शर्मा ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की. उन्होंने सिर्फ 37 गेंद पर शतक पूरा किया. अभिषेक ने पावरप्ले का पूरा फायदा उठाया. टी20 इंटरनेशनल में शुरू के 6 ओवरों का खेल पावरप्ले होता है. इस दौरान 30 गज के घेरे के बाहर सिर्फ दो ही फील्डर रह सकते हैं. ऐसे में बल्लेबाजों के पास पूरा मौका होता है कि वह खुलकर रन बनाएं. अभिषेक ने ऐसा ही किया. एक नजर डालते हैं टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर.

Abhishek Sharma most Runs in t20i powerplay india

अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा ने 2 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पांचवें मैच में पावरप्ले के दौरान 58 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 21 गेंदों का सामना किया और चार चौके व पांच छक्के लगाए. शर्मा ने चार गेंदों पर कोई रन नहीं रन बनाया. उनका स्ट्राइक रेट पावरप्ल में 276.19 का रहा.

यशस्वी जायसवाल

26 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में हुए मुकाबले में जायसवाल ने पहले 6 ओवरों में ही 53 रन बना लिए थे. उन्होंने इस दौरान 25 गेंदों का सामना किया था. उन्होंने इस दौरान 9 चौके और दो छक्के लगाए थे. उनका स्ट्राइक-रेट इस दौरान 212 का रहा था.

TRENDING NOW


रोहित शर्मा

पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्रोस आइसलेट में धमाकेदार पारी खेली थी. टी20 वर्ल्ड कप में रोहित ने पावरप्ले में 51 रन बना लिए थे. रोहित ने पावरप्ले में 4 चौके और पांच छक्के लगाए थे. रोहित ने सात गेंदों पर कोई रन भी नहीं बनाया था. उनका स्ट्राइक-रेट 242. 85 का था.

केएल राहुल

केएल राहुल ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पावरप्ले में ही अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली थी. राहुल ने पावरप्ले में 19 गेंदों का सामना किया था. इस दौरान उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए थे. राहुल का उस मैच में पावरप्ले में स्ट्राइक रेट 263.15 का रहा था. राहुल ने तीन गेंदों पर कोई रन नहीं बनाया था.

रोहित शर्मा

रोहित का नाम इस लिस्ट में दूसरी बार आया है. रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 जनवरी 2020 को हुए मुकाबले में पावरप्ले में 50 रन बना लिए थे. इस दौरान उन्होंने 23 गेंद का सामना किया था. रोहित ने इस मैच में पावरप्ले में पांच चौके और तीन छक्के लगाए थे. पावरप्ले में उनका स्ट्राइक रेट 217.39 का रहा था.

शिखर धवन

बाएं हाथ के इस ओपनर ने 12 फरवरी 2106 को श्रीलंका के खिलाफ रांची में हुए मैच में पावरप्ले में ही 46 रन बनाए थे. धवन ने पावरप्ले के दौरान 21 गेंदों का सामना किया था और सात चौके व दो छक्के लगाए थे.

यशस्वी जायसवाल

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 13 जुलाई 2024 को जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में पावरप्ले में ही 47 रन बना दिए थे. जायसवाल ने इस दौरान 26 गेंदों का सामना किया था. और उनका स्ट्राइक रेट 180.76 का था. जायसवाल ने 8 गेंदों पर कोई रन नहीं बनाया था. और पावरप्ले में कुल 8 चौके लगाए थे.

trending this week