×

IPL 2024: शाहरुख और सौरभ गले मिले, वायरल हो गईं तस्वीरें

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने 9 विकेट पर 153 रन का स्कोर बनाया. कोलकाता ने सिर्फ 3 विकेट खोकर 21 गेंद पहले इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस मैच के बाद केकेआर के सह-मालिक शाहरुख खान और दिल्ली कैपिटल्स के मेंटॉर सौरभ गांगुली के...

Shahrukh-ganguly

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने 9 विकेट पर 153 रन का स्कोर बनाया. कोलकाता ने सिर्फ 3 विकेट खोकर 21 गेंद पहले इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस मैच के बाद केकेआर के सह-मालिक शाहरुख खान और दिल्ली कैपिटल्स के मेंटॉर सौरभ गांगुली के याराने की तस्वीरें वायरल हो गईं. दोनों को खूब मस्ती करते हुए देखा गया. गांगुली केकेआर के पहले कप्तान थे. हालांकि ये भी खबरें थीं कि शाहरुख और सौरभ के संबंध अच्छे नहीं थे. पर दोनों ने इस पर कभी बात नहीं की है.

अंक तालिका की बात करें तो इस जीत के साथ कोलकाता के 12 अंक हो गए हैं. वहीं दिल्ली की टीम के 11 मैचों में 10 अंक हैं. दिल्ली का नेटरनरेट काफी काफी कम है और वह छठे स्थान पर है. चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के भी 10 अंक हैं लेकिन उन्होंने सिर्फ 9 मैच खेले हैं.

कोलकाता की जीत

केकेआर की जीत में उसके गेंदबाजों की अहम भूमिका रही. दिल्ली के आक्रामक बल्लेबाजी यूनिट को कोलकाता के गेंदबाजों खास तौर पर स्पिनर्स- वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण ने दिल्ली के गेंदबाजों पर लगाम लगाकर रखी.

क्या हाल हैं…

कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच जीतने के बाद शाहरुख खान और सौरभ गांगुली के बीच खूब बातचीत हुई. दोनों एक-दूसरे से खुशी के साथ मिलते हुए दिखे.

TRENDING NOW


चेहरे पर मुस्कान

शाहरुख खान ने गांगुली को पीछे जाकर गले लगा लिया. गांगुली इस जेश्चर पर अपनी मुस्कान नहीं रोक पाए. उन्होंने अपने इस पुरानी साथी के साथ खूब हंसी-ठिठोली की.

क्या बात हो रही होगी

आप ही अंदाजा लगाइए कि शाहरुख और गांगुली के बीच आखिर क्या बात हो रही होगी.

धन्यवाद कोलकाता

मैच के बाद शाहरुख मैदान पर उतरे और उन्होंने हाथ जोड़कर दर्शकों का शुक्रिया अदा किया. शाहरुख अकसर मैच के बाद दर्शकों से यूं ही मुखातिब होते हैं.

क्या हुआ जो दूसरी टीम का है

वेंकटेश अय्यर के लिए यह आईपीएल सीजन बहुत अच्छा नहीं रहा है. और शायद इसी वजह से वह सौरभ गांगुली से कुछ टिप्स ले रहे हैं.

trending this week