×

IPL 2024 : लखनऊ और मुंबई की टीम पहली बार होगी इस सीजन आमने - सामने , रोहित और राहुल के बल्ले से निकल सकते है बड़े रन

लखनऊ और मुंबई के बीच का मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन दोनों टीमें पहली बार आमने - सामने होगी. आज के मैच में कौन से 5 खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से मैच का रुख पलट सकते हैं.

lsg vs mi

IMAGE CREDIT ( MI X PAGE )

लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल का 48वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. ये इन दोनों टीम के बीच इस सीजन का पहला मैचा है. अबतक लखनऊ और मुंबई के बीच अबतक 4 मैच खेले गए है जिसमें से 3 मैच में लखनऊ की टीम को जीत मिली है. वही मुंबई की टीम को केवल 1 मैच में जीत मिल पाई है. मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन काफी खराब फॉर्म से जूझ रही है. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस सीजन बेहतर खेल दिखा पा रही है.

इस सीजन लखनऊ की टीम को 9 मैचों 5 में जीत तो वही 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई की बात करे तो उसे 9 मैचों में केवल 3 में ही जीत मिली है और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में कौन से 5 खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से मैच का रुख पलट सकते हैं.

IMAGE CREDIT ( LSG X PAGE )

1. केएल राहुल

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल इस सीजन काफी अच्छे लय में दिख रहे हैं. राहुल का मुंबई के खिलाफ रिकॉर्ड भी काफी कमाल का है . राहुल ने मुंबई के खिलाफ 2018 से 10 मैचों 670 रन बनाए है और इस सीजन काफी अच्छे रन बना रहे है. राहुल ने इस साल 9 मैचों में 378 रन बनाए है और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी कमाल का है. आज के मैच में एक बार फिर से मुंबई के खिलाफ राहुल के बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिल सकती हैं.

IMAGE CREDIT ( MI X PAGE )

2. रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा इस सीजन काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं. इस सीजन कई मैचों में रोहित के बल्ले से कमाल की पारी देखने को मिली हैं. इस सीजन रोहित ने चेन्नई के खिलाफ मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी. रोहित ने इस सीजन 9 मैचों में 160.31 के स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए है. आज के मैच में रोहित एक बड़ी पारी खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

IMAGE CREDIT ( LSG X PAGE )

TRENDING NOW


3. मंयक यादव

लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मंयक यादव इस सीजन अपने गेंदबाजी के शानदार लय में नजर दिखे हैं. मंयक चोट के बाद मुंबई के खिलाफ मैच से वापसी कर सकते है. इस सीजन मंयक के गेंदबाजी ने बड़े – बड़े बल्लेबाजी को खूब परेशान किया है. मंयक ने 3 मैचों में शानदार इकोनॉमी के रेट के साथ 6 विकेट अपने नाम किए है. आज के मैच में मंयक एक बार फिर से अपना जलवा बिखेर सकते है.

IMAGE CREDIT ( MI X PAGE )

4. जसप्रीत बुमराह

मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीजन अपने गेंद से बल्लेबाजों को अपने इशारों पर नाचने का काम कर रहे हैं. इस सीजन बुमराह ने 9 मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए है और पर्पल कैप के लिस्ट में वो पहले नंबर पर मौजूद हैं. आज के मैच में एक बार फिर से बुमराह अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के परेशान करते हुए नजर आने वाले हैं.

IMAGE CREDIT ( LSG X PAGE )

5. निकोलस पूरन

लखनऊ सुपर जायंट्स के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन इस सीजन काफी कमाल के फॉर्म में नजर आ रहे हैं. इस सीजन पूरन ने कई मैचों में लखनऊ की टीम को जीत दिलाने में काफी मदद की हैं. पूरन ने इस साल के आईपीएल में 9 मैचों में 58.20 के औसत से 291 रन बनाए है . पूरन के बल्ले से आज मुंबई के खिलाफ एक बड़ी पारी देखने को मिल सकती है.

trending this week