×

IPL 2024 : कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा मैच , संजू और अय्यर का बल्ला मचा सकता है तबाही

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच कोलकाता के इर्डन गार्डन स्टेडियम में आईपीएल सीजन 2024 का 31 वां मुकाबला खेला जाएगा. इन दोनों के बीच अबतक 27 मैच खेले गए है.

KKR VS RR

IMAGE CREDIT ( Chandra Prakash X PAGE )

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच कोलकाता के इर्डन गार्डन स्टेडियम में आईपीएल सीजन 2024 का 31 वां मुकाबला खेला जाएगा. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस सीजन काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रही है. वही राजस्थान रॉयल्स की बात करे तो वो भी इस सीजन खतरनाक अंदाज में क्रिकेट खेल रही है. राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन 6 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की है और अंकतालिका के शिखर पर कायम है. वही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 5 मैचों में 4 में जीत तो वही केवल 1 मुकाबले में हार मिली है. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंकतालिका में दूसरे नंबर पर मौजूद है. आज आईपीएल के टॉप टू टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा. आज के मैच में कौन से पांच खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते है.

1. संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इस समय शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है. संजू सैमसन का रिकॉर्ड भी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ काफी बेहतरीन है. संजू ने कोलकाता के खिलाफ 15 पारी खेली है जिसमें उनके बल्ले से 388 रन निकले है. संजू सैमसन का बल्ला भी इस सीजन खूब बोल रहा है और उनके बल्ले से 6 मैचों में उनके बल्ले से 264 रन निकले है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ संजू सैमसन का बल्ला फिर से जलवा बिखेर सकता है.

2. रियान पराग

राजस्थान रॉयल्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज रियान पराग इस सीजन काफी शानदार लय में नजर आ रहे है. रियान पराग कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक बार फिर से शानदार पारी खेलते हुए नजर आ सकते है. रियान पराग ने इस सीजन 6 मैचों में उनके बल्ले से 284 रन निकले है. रियान पराग इस आईपीएल सीजन ऑरेंज कैप के लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद है.

TRENDING NOW


3. सुनील नारायण

कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलरांउडर गेंदबाज सुनील नारायण एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते है. सुनील नारायण के बल्ले से इस सीजन अच्छे रन भी निकले है और गेंद से वो कमाल करते हुए नजर आ रहे है. इस सीजन सुनील नारायण के बल्ले से 5 मैचों मे 167 रन निकले है और वही उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भी 5 विकेट अपने नाम किए है. सुनील नारायण जितना गेंद से कामयाब रहे है उतना ही उनके बल्ले ने भी कमाल किया है.

4. युजवेंद्र चहल

राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल इस सीजन कमाल के फॉर्म में नजर आ रहे है . युजवेंद्र चहल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के परेशान करते हुए नजर आ सकते है. इस सीजन युजवेंद्र चहल ने 6 मैचों मे 11 विकेट अपने नाम किए है और पर्पल कैप के लिस्ट में पहले नंबर पर बड़ी मजूबत के साथ मौजूद है. युजवेंद्र चहल को इर्डन गार्डन की पिच काफी पंसद आ सकती है क्योंकि उस पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद रहती है.

5. श्रेयस अय्यर

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में फॉर्म में वापसी कर सकते है. श्रेयस अय्यर ने लखनऊ के खिलाफ फिल साल्ट के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई थी और मैच के अंत तक क्रीज पर भी मौजूद थे. श्रेयस अय्यर ने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए है और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी अय्यर ने भी बल्ले से अच्छी पारी खेली थी . श्रेयस अय्यर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़ी पारी खेलते हुए नजर आ सकते है.

trending this week