×

IPL 2024 : कोलकाता और दिल्ली की इस सीजन दूसरी बार होगी आमने - सामने, नारायण और पंत बल्ले से मचा सकते है तहलका

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल सीजन 2024 का 47 वां मैच कोलकाता के इर्डन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा. इस सीजन दूसरी बार दोनों टीमें आमने - सामने नजर आएंगी.

KKR VS DC

IMAGE CREDIT ( IPLT20. COM )

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल सीजन 2024 का 47 वां मैच कोलकाता के इर्डन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा. इस सीजन ये दोनों टीमें दूसरी बार आमने – सामने होगी. पहले मैच में कोलकाता की टीम ने दिल्ली को 106 रनों की बड़ी हार हराई थी. पिछले दो मैचों से दिल्ली कैपिटल्स की टीम काफी अच्छा खेल रही है और दोनों अपने मुकाबले जीत के प्लेऑफ के रेस में बनी हुई है.

वही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को पिछले 3 मैचों में 2 में हार मिली है और केवल एक मैच में जीत दर्ज कर पाई है. आज के मैच में दिल्ली के पास कोलकाता से पहले मैच के हार का बदला लेने का मौका है. आज के मैच में कौन से पांच खिलाड़ी तहलका मचा सकते हैं.

IMAGE CREDIT ( DC X PAGE )

1. ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का फॉर्म इस सीजन काफी कमाल का रहा है. पंत चोट के बाद आईपीएल में वापसी कर रहे है लेकिन उनकी बल्लेबाजी ने सबका ध्यान एक बार फिर से उनकी तरफ खींचा है. इस सीजन ऋषभ के बल्ले से 10 मैचों में 160.61 के स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाए हैं. कोलकाता के खिलाफ पिछले मैच में ऋषभ ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. पंत का बल्ला एक बार फिर से कोलकाता के खिलाफ बोल सकता है.

IMAGE CREDIT ( KKR X PAGE )

2. सुनील नारायण

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नारायण इस सीजन बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे है. इस सीजन नारायण के बल्ले से 8 मैचों में 357 रन निकले है . वही नारायण की गेंदबाजी की बात करे तो 8 मैचों में उनके नाम 10 विकेट दर्ज है और इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 6.97 का रहा है. दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में सुनील के बल्ले से शानदार 85 रन निकले थे और उनके नाम 1 विकेट भी रहा था.

IMAGE CREDIT ( KKR X PAGE )

TRENDING NOW


3. फिल साल्ट

कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट इस सीजन बल्ले से काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. फिल साल्ट ने केकेआर की टीम के हर मैच में अच्छी शुरुआत दिलाने में मदद की है. इस सीजन साल्ट के बल्ले से 8 मैचों में 324 रन निकले है और उनका स्ट्राइक रेट भी काफी शानदार रहा है. दिल्ली के खिलाफ मैच में एक बार फिर से साल्ट का बल्ले से बड़ी पारी निकल सकती है.

IMAGE CREDIT ( Kuldeep yadav X PAGE )

4. कुलदीप यादव

दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव इस सीजन काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है. कुलदीप यादव ने इस सीजन अपनी गेंदबाजी से बड़े – बड़े बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है. इस सीजन कुलदीप ने 7 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए है और पर्पल कैप के लिस्ट में 8वें नंबर पर मौजूद हैं. कुलदीप को कोलकाता के पिच पर खेलने का काफी अच्छा अनुभव है. जिसका फायदा उनको इस मैच में मिलेगा.

IMAGE CREDIT ( KKR X PAGE )

5. आद्रें रसेल

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल इस सीजन काफी अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. रसेल बल्ले और गेंद दोनों से टीम के जीत दिलाने में अहम योगदान दे रहे है. इस सीजन रसेल के बल्ले से 186.46 के स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाए हैं. वही गेंदबाजी की बात करे तो रसेल ने 8 मैचों में 9 विकेट अपने नाम किए हैं. रसेल ने दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में शानदार 41 रनों की पारी खेली और उस मैच में 1 विकेट भी अपने नाम किया.

trending this week