×

IPL 2025: 'यह हमारे लिए वॉर्निंग...', एलिमिनेटर से पहले अपने ही टीम को इस स्टार खिलाड़ी ने चेताया

एलिमिनेटर मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी ने टीम को वॉर्निंग दी है.

Mumbai Indians

Ryan Rickleton Warns MI: मुंबई इंडियंस के पास सोमवार को आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 में रहते हुए प्लेऑफ में पहुंचने का सुनहरा अवसर था. हालांकि मुंबई की टीम टॉप-2 में अपना स्थान पक्का नहीं कर पाई और टीम को पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

Mumbai Indians vs Delhi Capitals

इस हार की वजह से मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 में अब एलिमिनिटेर खेलेगी. मुंबई को अगर छठा खिताब जीतने का सपना पूरा करना है तो टीम को हर हाल में एलिमिनेटर का मुकाबला जीतना होगा. बहरहाल पंजाब के हाथों मिली शिकस्त के बाद मुंबई के स्टार खिलाड़ी रायन रिकल्टन ने अपनी टीम को वॉर्निंग दी है.

मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन ने स्वीकार किया कि पंजाब किंग्स से सात विकेट की हार एक चेतावनी की तरह है लेकिन उन्हें विश्वास है कि पांच बार की चैंपियन टीम में आईपीएल एलिमिनेटर जीतने के लिए जरूरी क्षमता है.

TRENDING NOW


मुंबई ने सोमवार को पंजाब के खिलाफ अपने अंतिम लीग मैच में हारकर शीर्ष दो में जगह बनाने का मौका गंवा दिया. इस हार के बाद अब उसे गुरुवार को एलिमिनेटर में उतरना होगा, जहां उसका सामना गुजरात टाइटन्स या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा.

रिकेल्टन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘हमें इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. इसलिए यह हमारे लिए एक चेतावनी की तरह है.’’ इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि नॉकआउट से पहले मुंबई को कुछ क्षेत्रों में सुधार करना होगा. रिकेल्टन ने कहा, ‘‘यह अंत नहीं है. ईमानदारी से कहूं तो टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है, हमें सिर्फ बल्ले, गेंद और क्षेत्ररक्षण में कुछ चीजों में और बेहतर करने की जरूरत है.’’

Mumbai Indians

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास एलिमिनेटर जीतने के लिए कौशल और अच्छे खिलाड़ी हैं. हमारे खिलाड़ी निश्चित रूप से उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेंगे जिनमें हमें सुधार करने की जरूरत है. मुझे पूरा विश्वास है कि हम अगले मैच में दमदार प्रदर्शन करेंगे.’’

trending this week