×

टेस्ट करियर में कभी भी रन आउट नहीं हुए ये 5 दिग्गज खिलाड़ी,सिर्फ 1 भारतीय प्लेयर लिस्ट में

Players Who Never Run out in Test Career: क्रिकेट के खेल में आपने अक्सर खिलाड़ियों को रन आउट होते हुए देखा होगा. आपसी तालमेल में थोड़ी से गलती होते ही एक खिलाड़ी को रन आउट का शिकार होना पड़ता है. हालांकि हम आपको कुछ ऐसे महान खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो अपने लंबे टेस्ट...

Paul Collingwood

Paul Collingwood

Players Who Never Run out in Test Career: क्रिकेट के खेल में आपने अक्सर खिलाड़ियों को रन आउट होते हुए देखा होगा. आपसी तालमेल में थोड़ी से गलती होते ही एक खिलाड़ी को रन आउट का शिकार होना पड़ता है. हालांकि हम आपको कुछ ऐसे महान खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो अपने लंबे टेस्ट करियर में एक बार भी रन आउट नहीं हुए हैं.

muddasar Nazar

1. मुदस्सर नजर (पाकिस्तान)

पाकिस्तान टीम के पूर्व महान बल्लेबाज मुदस्सर नजर ने अपने करियर में कई कमाल की पारियां खेली. पाकिस्तान के लिए नजर ने 76 मुकाबले खेले जिसमें उनके बल्ले से 10 सेंचुरी और 17 हाफ सेंचुरी निकली. नजर के टेस्ट करियर की सबसे कमाल बात यह रही कि वह टेस्ट में एक बार भी रन आउट नहीं हुए.

Kapil Dev

2. कपिल देव (भारत)

भारतीय टीम के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान और दुनिया के सबसे महान ऑलराउंडर में से एक रहे कपिल देव का नाम भी इस खास लिस्ट में शामिल है. कपिल पाजी ने अपने टेस्ट करियर में 131 मैच की 184 पारियों में 8 शतक और 27 अर्धशतक की मदद से 5248 रन बनाए. हालांकि टेस्ट में कपिल पाजी एक बार भी रन आउट नहीं हुए.

Peter May

TRENDING NOW


3. पीटर मे (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज पीटर मे भी अपने टेस्ट करियर में कभी भी रन आउट नहीं हुए. पीटर ने अपने करियर में इंग्लैंड के लिए 66 टेस्ट मैच खेले थे. इसमें उन्होंने 13 शतक और 22 अर्धशतक की मदद से 4537 रन बनाए थे.

Greame Hick

4. ग्रीम हिक (जिम्बाब्वे)

जिम्बाब्वे के पूर्व महान खिलाड़ी ग्रीम हिक ने अपने टेस्ट करियर में 66 मैच खेले थे. इन मैचों की 114 पारियों में हिक ने 6 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 3383 रन बनाए थे. ग्रीम हिक को भी एक बार भी कोई रन आउट नहीं कर सका था.

Paul Colligwood

5. पॉल कॉलिंगवुड (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड भी इस खास लिस्ट में शामिल हैं. कॉलिंगवुड ने अपने करियर 68 टेस्ट मैच खेले थे. इसमें उन्होंने 10 शतक और 20 अर्धशतक की मदद से 4259 रन बनाए थे. कॉलिंगवुड भी अपने टेस्ट करियर में एक बार भी रन आउट नहीं हुए थे.

trending this week