×

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले प्लेयर्स, टॉप-5 में तीन भारतीय

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के नाम खास उपलब्धि दर्ज हो गई है. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

Virat Kohli

Virat Kohli

Players with Most matches against Australia: ब्रिस्बेन में विराट कोहली के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हुआ. विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह 100वां मैच है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 मैच खेलने वाले वह दुनिया के दूसरे खिलाड़ी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले टॉप-5 प्लेयर्स

01. सचिन तेंदुलकर

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम लिस्ट में पहले नंबर पर है. सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 टेस्ट और 71 वनडे मैच खेले हैं. सचिन के नाम 39 टेस्ट मैच में 3630 रन (11 शतक, 15 अर्धशतक) है, वहीं 71 वनडे मैच में उन्होंने 3077 रन (09 शतक, 15 अर्धशतक) बनाए हैं. (Image credit- ICC X)

02. विराट कोहली

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 मैच खेले हैं. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 टेस्ट, 49 वनडे और 23 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. विराट कोहली के नाम 28 टेस्ट मैच में नौ शतक और पांच अर्धशतक के साथ 2165 रन है. वहीं 49 वनडे मैच में उनके नाम 2367 रन है, जिसमें आठ शतक और 14 अर्धशतक है. कोहली ने 23 टी-20 मैच में आठ अर्धशतक के साथ 794 रन बनाए हैं. (Image credit- BCCI X)

TRENDING NOW


03. डेसमंड हेन्स

वेस्टइंडीज के डेसमंड हेन्स 97 इंटरनेशनल मैच के बाद लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. डेसमंड हेन्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 33 टेस्ट और 64 वनडे मैच खेले हैं. 33 टेस्ट मैच में उन्होंने पांच शतक और 14 अर्धशतक के साथ 2233 रन बनाए हैं. वहीं 64 वनडे मैच में छह शतक और 13 अर्धशतक के साथ उन्होंने 2262 रन बनाए हैं. (Image credit- ICC X)

04. एमएस धोनी

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लिस्ट में चौथे नंबर पर है. महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 91 मैच खेले हैं. धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 टेस्ट, 55 वनडे और 17 टी-20 मैच खेले हैं. धोनी के नाम 19 टेस्ट मैच में एक शतक और पांच अर्धशतक के साथ 990 रन है, वहीं 55 वनडे मैच में उन्होंने 1660 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 11 अर्धशतक है. 17 टी-20 मैच में धोनी के नाम 313 रन है. (Image credit- @StarSportsIndia X)

05. विव रिचर्ड्स

वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. विव रिचर्ड्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 88 मैच खेले हैं. विव रिचर्ड्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 34 टेस्ट और 54 वनडे मैच खेले हैं. 34 टेस्ट मैच में विव रिचर्ड्स के नाम 2266 रन है, जिसमें पांच शतक और 14 अर्धशतक है. वहीं 54 वनडे मैच में उन्होंने 2187 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम तीन शतक और 20 अर्धशतक है. (Image credit- @ivivianrichards X)

trending this week