×

सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली टॉप-5 टीमें, जानिए भारत की क्या है स्थिति?

टेस्ट मैच जीतना हर टीम के लिए खास होता है. ऐसे में यहां जानिए टॉप-5 टीम के बारे में जिन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीते हैं.

Indian Team

Image Credit: BCCI

क्रिकेट के मैदान पर किसी भी टीम का असली परीक्षा टेस्ट फॉर्मेट में होती है. टीम की मजबूती और कमजोरी का असली पता टेस्ट में ही चल पाता है. हम आपको टेस्ट क्रिकेट की इतिहास की टॉप-5 टीमों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अब तक सबसे ज्यादा मैच जीते हैं.

Australian team celebrating during a Test match

1. ऑस्ट्रेलिया

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक सबसे ज्यादा मुकाबले जीते हैं. कंगारू टीम ने अब तक 866 मुकाबले खेले हैं. जिसमें टीम ने 414 मुकाबले जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया के 218 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं.

2. इंग्लैंड

दूसरे नंबर पर क्रिकेट की जनक माने जाने वाली इंग्लैंड का नाम है. इंग्लैंड ने क्रिकेट इतिहास में अब तक कुल 1077 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें टीम ने 397 मैच में जीत हासिल की है. इंग्लैंड को 325 मैच में हार का सामना करना पड़ा है जबकि 355 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.

TRENDING NOW


3. वेस्टइंडीज

तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज का नंबर आता है. कैरेबियाई टीम ने अब तक 580 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें वेस्टइंडीज ने 183 मुकाबले जीते हैं जबकि 214 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. वेस्टइंडीज के 182 मैच ड्रॉ रहे हैं.

4. दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका का स्थान चौथे नंबर पर आता है. अफ्रीकी टीम ने अब तक 466 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें टीम को 179 मैच में जीत और 161 में हार का सामना करना पड़ा है. दक्षिण अफ्रीका के 126 टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.

Indian team celebrating during the Bangladesh Test

5. भारत

भारतीय टीम इस खास लिस्ट में पांचवें नंबर पर आती है. टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक 580 मुकाबले खेले हैं. इसमें भारत ने 179 मैच जीते हैं जबकि 178 मैच में टीम को शिकस्त मिली है. भारत के 222 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.

trending this week