×

IPL 2025: दिल्ली का यह खिलाड़ी रहा सबसे बेहतरीन खोज...पूर्व तेज गेंदबाज ने कही बड़ी बात

दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में सबसे शानदार रहा है. टीम के प्रदर्शन में एक खिलाड़ी ने सबको काफी प्रभावित किया है.

Delhi Capitals team

Vipraj Nigam Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को आईपीएल के 23वें मुकाबले में आरसीबी को उनके घर में घुसकर मात दी है. दिल्ली की इस जीत में टीम के स्टार ऑलराउंडर विपराज निगम का शानदार योगदान रहा.

Who is Viraj NIgam Delhi Capitals All Rounder Played Against Lucknow Super Giants

विपराज निगम ने आरसीबी के खिलाफ गेंद से गजब का करिश्मा किया. उन्होंने मैच में 4 ओवर के अपने स्पेल में सिर्फ 18 रन खर्च किए और 2 बड़े विकेट अपने नाम किए.

विपराज निगम के शानदार प्रदर्शन से भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन काफी खुश नजर आए. वरुण ने विप्रज की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वह दिल्ली कैपिटल्स के शानदार खोज रहे हैं.

Delhi Capitals

TRENDING NOW


आरोन ने कहा, “विप्रज ने शानदार प्रदर्शन किया, वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बेहतरीन खोज है. उसने गेंद से योगदान दिया है और जैसा कि हमने देखा है, वह बल्ले से भी विध्वंसक हो सकता है. आगे बढ़ते हुए, वह दिल्ली कैपिटल्स द्वारा किए गए निवेश के लिए बहुत बढ़िया है.”

जबकि दिल्ली का मध्य क्रम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है – जिसका श्रेय राहुल और फॉर्म में चल रहे ट्रिस्टन स्टब्स को जाता है, जिन्होंने अब लगातार दो मैच जीतने वाली पारियां खेली हैं – लेकिन उनके शीर्ष क्रम की समस्याएं बनी हुई हैं.

FAF

दिल्ली कैपिटल्स के दोनों सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी और जैक फ्रेजर मैकगर्क बल्ले से उतना कमाल करते हुए नजर नहीं आए हैं. अभिषेक पोरेल का भी बल्ला ज्यादा नहीं चल पाया है जिसकी वजह से टीम का टॉप ऑर्डर पूरे रंग में नहीं दिखा है.

trending this week