×

विराट, स्मिथ, विलियमसन या जो रूट..FAB4 में किसने जीते हैं ICC के सबसे ज्यादा टूर्नामेंट?

क्रिकेट जगत के फैब 4 यानि विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट में किसने सबसे ज्यादा आईसीसी खिताब जीते हैं जानिए यहां.

Fab 4 ICC Titles: मौजूदा समय में क्रिकेट में जब भी बल्लेबाजी की चर्चा होती है तब उस चर्चा में फैब 4 यानि विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट की चर्चा जरूर होती है. दोनों ने अपने देश के लिए रनों का अंबार लगाया है. ऐसे में हम आपको उनके रन से हटकर यहां बताएंगे कि इन चारों में से किसने आईसीसी टूर्नामेंट (वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी) के सबसे ज्यादा खिताब जीते हैं.

1. स्टीव स्मिथ

आईसीसी टूर्नामेंट जीतने की लिस्ट में फैब 4 में सबसे आगे स्टीव स्मिथ हैं. स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रलिया के लिए 2015 और 2023 में वनडे वर्ल्ड कप, 2021 में टी20 वर्ल्ड कप और 2021-23 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है.

2. विराट कोहली

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक अपने करियर में 3 आईसीसी खिताब जीते हैं. कोहली ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब और 2024 में टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम किया है.

TRENDING NOW


3. केन विलियमसन

केन विलियमसन की बात करें तो वह न्यूजीलैंड के लिए आईसीसी का सिर्फ एक खिताब जीत पाए हैं. विलियमसन ने साल 2019-21 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था.

Joe root century

4. जो रूट

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट भी अपने देश के लिए सिर्फ एक ही आईसीसी का खिताब जीत पाए हैं. विलियमसन ने इंग्लैंड के लिए 2019 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.

Virat Kohli

विराट कोहली के पास स्टीव स्मिथ के जीते हुए आईसीसी के खिताब की बराबरी करने का सुनहरा मौका है. भारतीय टीम अगर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में कामयाब रहती है तो विराट कोहली भारत के लिए चौथा आईसीसी खिताब जीत जाएंगे.

trending this week