×

GT vs LSG: लखनऊ के खिलाफ गुजरात ने क्यों बदली अपनी जर्सी? नए रंग में आई नजर

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस की टीम आज अलग जर्सी में नजर आई. यहां जानिए इसका कारण.

Gujarat Titans New Jersey: आईपीएल के 64वें मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस आज अलग रंग में नजर आई. दरअसल, टीम ने अपनी नियमित नीली रंग की जर्सी लखनऊ के खिलाफ नहीं पहनी. वह आज मुकाबले में लैवेंडर रंग की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे हैं.

यह लगातार तीसरे सीजन में तीसरी बार है जब गुजरात टाइटंस की टीम लैवेंडर जर्सी में उतरी है. गुजरात टाइटस ने मुकाबले से पहले आखिर क्यों अपनी जर्सी का रंग बदला है. हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे.

गुजरात टाइटंस आईपीएल में हर साल लैवेंडर जर्सी में कैंसर को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए पहनती है. इस जर्सी के जरिए गुजरात की टीम कैंसर से लड़ रहे लोगों के प्रति सम्मान और एकजुटता दिखाती है.

TRENDING NOW


लैवेंडर जर्सी पहनने को लेकर गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, ‘हम मानते हैं कि जागरूकता और शिक्षा के माध्यम से हम लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदार बना सकते हैं और एक ऐसा भविष्य बना सकते हैं जहां कैंसर एक भयावह बीमारी न रहे.’

लखनऊ के खिलाफ मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस की फ्रेंजाइजी ने स्टेडियम में आए फैंस को 30 हजार लैवेंडर झंडे और 10 हजार जर्सियां भी बांटी है.

Virat Kohli

आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस के अलावा आरसीबी की टीम भी आईपीएल में एक बार हरी रंग की जर्सी पहनकर उतरती है. आरसीबी पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए हरी जर्सी पहनती है.

trending this week