×

IPL में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले विकेटकीपर्स, डि कॉक ने धोनी की बराबरी की

साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्विंटन डि कॉक ने केकेआर की तरफ से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार पारी खेली.

De kock KKR

(Image credit- IPL X)

WicketKeepers with Most 50 Plus Scores in IPL: आईपीएल 2025 में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने हुई. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक ने शानदार पारी खेली. उन्होंने आईपीएल में 24वां 50 प्लस स्कोर बनाया, इसके साथ ही उन्होंने भारतीय दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है. आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले विकेटकीपर्स

KL Rahul
(Image credit- @StarSportsIndia X)

01. केएल राहुल

आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 प्लस का स्कोर बनाने वाले विकेटकीपर्स की लिस्ट में केएल राहुल टॉप पर हैं. केएल राहुल के नाम सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर है. केएल राहुल ने 27 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया है. केएल राहुल के नाम 74 मैच में 3010 रन है.

De kock
(Image credit- IPL X)

02. क्विंटन डि कॉक

साउथ अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. क्विंटन डि कॉक ने आईपीएल में 24 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया है. क्विंटन डि कॉक के नाम 93 मैच में 2907 रन है.

MS Dhoni
(Image credit- PTI)

TRENDING NOW


03. एमएस धोनी

भारतीय दिग्गज एमएस धोनी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. धोनी ने भी आईपीएल में 24 बार प्लस का स्कोर बनाया है. धोनी के नाम 259 आईपीएल मैच में 5125 रन है.

Dinesh Karthik RCB
Dinesh Karthik RCB

04. दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में 21 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया है. दिनेश कार्तिक ने 236 मैच में 4462 रन बनाए हैं.

Sanju Samson
(Image credit- IPL/BCCI)

05. संजू सैमसन

संजू सैमसन इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. संजू सैमसन ने आईपीएल में 19 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया है. संजू सैमसन ने 109 मैच में 2921 रन है.

trending this week