×

विवाद, संवाद और समाधान, 14 तस्वीरों में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की पूरी कहानी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की पूरी कहानी इन 14 तस्वीरों से समझ में आ जाएगी. टीमों की क्या स्थिति है और कैसे कहानी शुरू हुई और फिर अटक गई. लेकिन आखिर में रास्ता निकाल लिया गया.

Champions Trophy 2025 all teams strength, India team pointers and all

Champions Trophy 2025 all teams strength, India team pointers and all

दुबई /कराची: अनिश्चितता, नाटकीयता और पर्दे के पीछे की सरगर्मियां, आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले ही यह सब देखा जा चुका है और पाकिस्तान तथा न्यूजीलैंड के बीच कराची में उद्घाटन मैच के साथ ही अगले तीन सप्ताह तक चलने वाले टूर्नामेंट में रोमांच की पराकाष्ठा देखने को मिलेगी.

five wicket haul in champions Trophy
five wicket haul in champions Trophy

8 टीमें करेंगी लड़ाई

विश्व कप के समान कठिन माने जाने वाले इस टूर्नामेंट में आठ टीमें खिताब के लिए जोर आजमाइश करेंगी और अपने क्रिकेट इतिहास का सुनहरा अध्याय लिखने की कोशिश में होंगी. भारतीय टीम के मैच दुबई में होंगे जबकि बाकी टीमें पाकिस्तान में खेलेंगी जहां 1996 विश्व कप के बाद पहला आईसीसी टूर्नामेंट हो रहा है.

india vs pakistan, india vs pakistan champion trophy 2017, ind vs pak, ind vs pak news, ind vs pak match, ind vs pak 2017, sarfaraz ahmed talks about ind vs pak, sarfaraz ahmed pakistan captain, sarfaraz ahmed taks about india, MS Dhoni, Rohit Sharma, yuvraj singh, India had MS Dhoni, Rohit Sharma Whereas Our Players Were Yet To Lose Their Milk Teeth: Sarfaraz Ahmed's Shocking Statement
India vs Pakistan (Source: Twitter)

8 साल बाद हो रहा है टूर्नामेंट

यह टूर्नमेंट 8 साल बाद हो रहा है. साल 2017 में जब यह पिछली बार खेला गया था तब पाकिस्तान ने सरफराज अहमद की कप्तानी में भारत को हराकर खिताब जीता था. भारतीय टीम की कप्तानी विराट कोहली कर रहे थे.

Pakistan Cricket stadiums icc champions trophy 2025

TRENDING NOW


आनन-फानन में तैयारी

आठ साल बाद हो रहे इस टूर्नामेंट के आयोजन में कई परेशानियां आई. वनडे क्रिकेट की प्रासंगिकता पर चल रही बहस के बीच इस टूर्नामेंट की अहमियत को स्थापित करना भी एक चुनौती थी. टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता और टेस्ट प्रारूप के लिए प्रतिबद्धता की जद्दोजहद में कहीं न कहीं इसके लिये जगह बनाना विकट था.

शायद ही किसी क्रिकेट आयोजन में इतना भू राजनीतिक तनाव, दो अहम प्रतिभागियों के दो प्रशासनिक बोर्ड की जिद और मेजबान स्टेडियमों की तैयारियों को लेकर आशंकाएं देखने को मिली हों.

इससे नब्बे के दशक की यादें ताजा हो गई जब उपमहाद्वीप में क्रिकेट का आयोजन आनन-फानन में की गई किसी पार्टी की तरह लगता था.

pakistan and new zealand will played in first match of icc champions trophy 2025
pakistan and new zealand will played in first match of icc champions trophy 2025

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला

लेकिन एक बार जब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के कप्तान पहले मैच के टॉस के लिए उतरेंगे तो मैदान से बाहर की ये सारी बातें हाशिये पर चली जाएंगी. पाकिस्तान ने पिछली बार 2017 में खिताब जीता था.

पहले मैच में पाकिस्तान की प्रतिभाशाली टीम न्यूजीलैंड से खेलेगी जबकि 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला है जिसे हमेशा टूर्नामेंट का ‘ब्लॉकबस्टर’ माना जाता है. इसमें सरहद के आर पार जज्बात उमड़ेंगे, यादों की परतें खोली जायेंगी और सोशल मीडिया किसी अखाड़े से कम नहीं दिखेगा.

Rohit Sharma and Virat Kohli

विराट-रोहित पर दारोमदार

टीम समीकरणों के अलावा खिलाड़ियों पर भी नजरें होंगी जिनमें पहला नाम रोहित शर्मा और विराट कोहली का है. आधुनिक क्रिकेट के दोनों दिग्गज अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं और जीत के साथ विदा लेना चाहेंगे. भारतीय वनडे टीम में चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद रोहित और कोहली का सफर कैसा होगा यह भी एक सवाल है. यहां खराब खेलने पर टेस्ट क्रिकेट में भी उनके भविष्य पर असर पड़ सकता है.

Gautam-Gambhir
Gautam-Gambhir

गंभीर के लिए चुनौती

चैम्पियंस ट्रॉफी में नाकामी की गाज कोच गौतम गंभीर पर भी गिर सकती है. इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में अच्छे प्रदर्शन से गंभीर को क्षणिक राहत भले ही मिल गई हो लेकिन न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के हाथों हार को इतनी जल्दी भुलाया नहीं जा सकता.

ऐसे में आईसीसी खिताब उनके लिए बड़ा सहारा बन सकता है. भारतीय टीम ने भी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद कोई वनडे खिताब नहीं जीता है.

Indian cricket team
Indian cricket team

भारत को दबाव से बचना होगा

भारतीय टीम खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी लेकिन एक सीजन या एक पल का खराब प्रदर्शन सारे समीकरण बिगाड़ सकता है. जैसा 2023 विश्व कप फाइनल में हुआ जब पूरे टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम आखिर में दबाव में आ गई.

ऑस्ट्रेलिया की क्या है हालत

ऑस्ट्रेलिया टीम अपने प्रमुख तेज गेंदबाजों पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के बिना आई है लेकिन उसके पास वनडे प्रारूप की जरूरतों पर खरे उतरने वाले बल्लेबाज हैं.

England Cricket Team Champions Trophy 2025
England Cricket Team Champions Trophy 2025

क्या कर सकती है इंग्लैंड

इंग्लैंड के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों पर बढती उम्र और खराब फॉर्म हावी है. लेकिन जोस बटलर, जो रूट और लियाम लिविंगस्टोन से एक आखिरी बार उसी चिर परिचित प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है या हैरी ब्रूक और बेन डकेट जैसे युवा खिलाड़ी नया रास्ता बना सकते हैं.

New Zealand Cricket team

क्या कमाल कर पाएगा न्यूजीलैंड?

न्यूजीलैंड भी ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी के संन्यास के बाद नए खिलाड़ियों के साथ उतरी है. केन विलियमसन ट्रंपकार्ड हैं और उम्मीद है कि वह न्यूजीलैंड को पहला आईसीसी खिताब दिला सकेंगे.

South Africa Cricket team

27 साल से है खिताब का इंतजार

दक्षिण अफ्रीका ने 1998 में आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी जीती लेकिन हाल ही में कोई खिताब नहीं जीत पाई और इस कमी को पूरा करना चाहेगी.

Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान हो सकता है खतरनाक

इसी तरह पाकिस्तान अगर भारत के खिलाफ मैच को लेकर जज्बाती होने से उबर जाए और उसे ही आखिरी किला नहीं माने तो खतरनाक साबित हो सकता है. उसके पास आला दर्जे का तेज आक्रमण और फखर जमां तथा सलमान अली आगा जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं.

Afghanistan Cricket team

अफगानिस्तान कर सकता है उलटफेर

अफगानिस्तान की जीत को अब उलटफेर नहीं माना जाता है. राशिदखान, आईसीसी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर रहे अजमतुल्लाह उमरजई और रहमानुल्लाह गुरबाज जैसे मैच विनर उसके पास हैं. दूसरी ओर बांग्लादेश 2007 वनडे विश्व कप में उलटफेर कर चुका है और उसे दोहराना चाहेगा.

Bangladesh Cricket team
Bangladesh Cricket team

बांग्लादेश न बिगाड़ दे खेल

बांग्लादेश की टीम बड़े टूर्नमेंट में उलटफेर करने के लिए जानी जाती है. और वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी ऐसा कर सकती है. उसने 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत को हराया था. इससे पहले वह वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को भी हरा चुकी है. बांग्लादेश की टीम शाकिब अल हसन के जाने के बाद थोड़ा संभलना चाहेगी.वह भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए में है..

trending this week