×

WTC 2025: साउथ अफ्रीका ने बढ़ाई भारत-ऑस्ट्रेलिया की टेंशन, फाइनल की रेस हुई दिलचस्प, जानें समीकरण

साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है, फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच कड़ी टक्कर है.

WTC Final 2025

(Image credit- ICC X)

Wtc final 2025 qualification scenario: साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में 109 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. साउथ अफ्रीका की इस जीत ने भारत के साथ- साथ ऑस्ट्रेलिया की भी टेंशन बढ़ा दी है. इस जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बड़ा उलटफेर हुआ है. साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. साउथ अफ्रीका ने फाइनल की रेस को और मजेदार बना दिया है. फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच कड़ी टक्कर है.

साउथ अफ्रीका

बांग्लादेश के खिलाफ उसके घर में मिली जीत के बाद साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को अपने घर में 2-0 से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर कब्जा कर लिया है. साउथ अफ्रीका का जीत प्रतिशत 63.33 हो गया है. साउथ अफ्रीका को अपने घर में दो टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करनी है. अगर साउथ अफ्रीका दोनों टेस्ट मैच जीत जाती है तो वह 69.44 जीत प्रतिशत के साथ फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. (Image credit- Proteas Men X)

साउथ अफ्रीका के लिए अगले दो मैच बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि अगर वे इस जीत के सिलसिले को जारी रखते हैं, तो वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएंगे, भले ही अन्य टीमें कैसा भी प्रदर्शन करें. (Image credit- Proteas Men X)

TRENDING NOW


ऑस्ट्रेलिया

एडिलेड में भारत के खिलाफ मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 60.71 है. ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ घर में तीन और श्रीलंका के दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलने हैं. अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के सीरीज 2-2 से भी ड्रॉ कर लेती है तो वह फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन सकती है. ऑस्ट्रेलिया की टीम अधिकतम 67.65 अंक तक पहुंच सकती है. (Image credit- ICC X)

भारत

एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार ने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी है. भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 57.29 है. भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र में अभी तीन और मैच खेलने हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैं. भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए तीनों मैच हर हाल में जीतने होंगे. (Image credit- BCCI X)

कैसे भारत पहुंचेगा फाइनल में ?

टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया को बाकी बचे तीनों टेस्ट में हरा देती है तो वह 64.04 जीत प्रतिशत के साथ प्वॉइंट्स टेबल को फिनिश करेगी. ऐसे में टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. (Image credit- BCCI X)

trending this week