×

सबसे कम उम्र में 100 टेस्ट मैच खेलने वाले प्लेयर्स, लिस्ट में भारत का महान बल्लेबाज

हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने सबसे कम उम्र में अपने देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेले थे.

Cook

टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपने देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेले. हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने सबसे कम उम्र में अपने देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेले थे.

1. एलिस्टर कुक

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और सबसे सफल सलामी बल्लेबाज में से एक एलिस्टर कुक लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं. कुक ने 28 साल 353 दिन की उम्र में इंग्लैंड के लिए अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था.

2. सचिन तेंदुलकर

भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 29 साल 134 दिन की उम्र में 100 टेस्ट मैच खेलने का कारनामा किया था. वह इस खास लिस्ट में जगह बनाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं.

TRENDING NOW


3. जो रूट

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने 30 साल 37 दिन की उम्र में इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट मैच खेला था. वह अभी भी इग्लैंड टीम को बतौर खिलाड़ी अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

4. मार्क बाउचर

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर ने अपने करियर में 100 टेस्ट मुकाबला 30 साल 39 दिन की उम्र में खेला था. वह वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे सफल विकेटकीपर माने जाते हैं.

5. स्टुअर्ट ब्रॉड

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. ब्रॉड ने 30 साल 139 दिन की आयु में इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट मैच खेले थे.

trending this week