×

भारत बनाम बांग्लादेश, एशिया कप फाइनल: इन खिलाड़ियों के बीच होगी जबरदस्त भिड़ंत

अल अमीन हुसैन ने बांग्लादेश के लिए शानदार गेंदबाजी की है लेकिन वो रोहित शर्मा से कैसे निपटते हैं ये देखने वाली बात होगी

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Published on - March 5, 2016 6:39 PM IST

विराट कोहली और शाकिब अल हसन अपनी अपनी टीमों के लिए सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी होंगे
विराट कोहली और शाकिब अल हसन अपनी अपनी टीमों के लिए सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी होंगे

मीरपुर में होने वाले फाइनल मुकाबले में भारत और बांग्लादेश एशिया कप खिताब पर अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेंगे। भारतीय टीम अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रही है तो बांग्लादेश ने भी सिर्फ एक हार का सामना किया है। वैसे तो मैच में भारत का पलड़ा बांग्लादेश पर भारी है लेकिन बांग्लादेश के पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो मैच का पासा बांग्लादेश की ओर मोड़ सकते हैं। भारत को जीत हासिल करने के लिए इन खिलाड़ियों के साथ जोर आजमाइश करनी पड़ सकती है। खिलाड़ियों की इस भिड़ंत में बाजी जिस टीम के हाथ लगेगी मैच में उसी का पलड़ा भारी होगा। तो आइए जानते है दोनों देशों के किन खिलाड़ियों के बीच हो सकती है जबरदस्त भिड़ंत।

1.रोहित शर्मा बनाम अल अमीन हुसैन:
भारत के मिस्टर कंसीस्टेंट बन चुके रोहित शर्मा और एशिया कप में बांग्लादेश के कंसीस्टेंट विकेट टेकर बने अल अमीन हुसैन की भिड़ंत मजेदार होने की उम्मीद है। दोनों खिलाड़ी बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं। दोनों के बीच पहली भिड़ंत में बाजी अल अमीन के हाथ लगी थी लेकिन जब तक अल अमीन ने रोहित को आउट किया तब तक वो मैच को बांग्लादेश की पहुंच से बहुत दूर ले जा चुके थे। पिछले मैच में रोहित ने अल अमीन की 5 गेंदों पर 7 रन बनाए थे। इस बार रोहित पिछले मैच की अपनी कसर पूरी करना चाहेंगे तो अल अमीन इस बार रोहित को जल्दी चलता कर मैच को बांग्लादेश की ओर मोड़ने की कोशिश करेंगे। ALSO READ: एशिया कप 2016 फाइनल(प्रिव्यु): भारत और बांग्लादेश के बीच खिताबी भिड़ंत

2. शिखर धवन बनाम तस्कीन अहमद:
शिखर धवन और तस्कीन अहमद की भिड़ंत भी रोमांचक होने की उम्मीद है। धवन अपने पूरे रंग में नहीं है इसका फायदा तस्कीन उठाना चाहेंगे। तस्कीन ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी। इस मैच में हर किसी की नजर तस्कीन के प्रदर्शन पर होगी। चूकि तस्कीन की धोनी के सिर कटी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खिया बटोर चुकी है इसलिये सोशल मीडिया की नजरे भी तस्कीन के प्रदर्शन पर रहेगी। धवन के लिए विश्व कप से पहले रंग में लौटने का ये आखिरी मौका होगा इसलिये वो इस मौके को भूनाना चाहेंगे। ALSO READ: रंग में लौटते युवराज सिंह

3. विराट कोहली बनाम मशरफे मुर्तजा:
भारतीय रन मशीन को रोकने की जिम्मेदारी बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा पर होगी। बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में विराट कुछ खास नहीं कर सके थे। विराट को मुर्तजा ने अपने गति परिवर्तन से परास्त करते हुए बाजी मारी थी। विराट पिछले मैच की इस कमी को फाइनल में पूरा करना चाहेंगे। बड़े मैचों में वैसे भी विराट और विराट रूप धारण कर लेते हैं। ऐसे में मुर्तजा के लिए विराट को रोकना इतना आसान नहीं होगा।

4. युवराज सिंह बनाम शाकिब अल हसन:
पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन कर युवराज अपने पुराने अंदाज में आ चके हैं। ऐसे में बीच के ओवरों में शाकिब अल हसन के साथ उनकी भिड़ंत रोमांचक होगी। युवराज लेफ्ट आर्म स्पिनर का क्या हश्र करते है ये किसी से छुपा नहीं है, इसलिये शाकिब को युवराज से बच कर रहना होगा। वैसे शाकिब एक शातिर गेंदबाज है तो वो अपनी स्पिन के जाल में युवराज को फंसाना चाहेंगे। पिछले मैच में युवराज शाकिब के ही शिकार बने थे। लेकिन इस बार शाकिब जिस युवराज को गेंदबाजी करेंगे वो पहले मैच वाला युवराज नहीं होगा। ALSO READ: 5 बांग्लादेशी खिलाड़ी जो भारत के लिए बन सकते हैं खतरा

TRENDING NOW

5. जसप्रीत बुमराह बनाम तमीम इकबाल:
बांग्लादेश टीम में शामिल किये गए आक्रामक सलामी बल्लेबाज भारत की नई पेस सनसनी जसप्रीत बुमराह के साथ किस तरह निपटते है ये देखने वाली बात होगी। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर तमीम इकबाल के लिए बुमराह अपनी परफेक्ट यार्कर गेंदों का इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा बुमराह अपनी पेस से भी तमीम को परेशान कर सकते हैं। लेकिन अगर तमीम जिस तरह के खेल के लिए जाने जाते हैं उस तरह का खेल दिखाते है तो बुमराह के लिए उनको रोकना बड़ा मुश्किल होगा।