×

शादी के बंधन में बंधे रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा ने एक निजी समारोह के दौरान टेनिस प्लेयर शीतल गौतम से शादी रचाई

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 4, 2016 10:36 AM IST

रॉबिन उथप्पा ने शीतल गौतम से शादी रचाकर एक नई पारी की शुरूआत की है (Photo Courtesy: Twitter, @iam_juhi )
रॉबिन उथप्पा ने शीतल गौतम से शादी रचाकर एक नई पारी की शुरूआत की है (Photo Courtesy: Twitter, @iam_juhi )

भारतीय क्रिकेट में इस समय शादियों का माहौल चल रहा है। पिछले कुछ समय में कई भारतीय खिलाड़ियों ने शादी रचाई है। इस क्रम में शादी के बंधन में बंधने वाले नए सदस्य हैं रॉबिन उथप्पा। उथप्पा ने टेनिस प्लेयर शीतल गौतम से शादी रचा ली है। गुरूवार की शाम को उथप्पा ने एक निजी समारोह के दौरान शीतल से शादी रचाई। उथप्पा ने अपने ऑफिसियल फेसबुक पेज पर अपनी शादी की जानकारी अपने फैंस को दी। उथप्पा ने शीतल के साथ पारंपरिक ईसाई रीति-रिवाज से शादी रचाई। इस मौके पर भारतीय टीम में उथप्पा के करीबी रहे इरफान पठान भी नजर आए। पठान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उथप्पा को उनकी नई जिंदगी के लिए मुबारकबाद दिया।

इस मौके पर बॉलीवुड की अभिनेत्री और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की सह-मालिक जूही चावला भी नए जोड़े को शुभकामनाएं देने के लिए मौजूद रहे। हाल ही में उथप्पा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। पिछले कुछ समय में रॉबिन उथप्पा ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी शानदार प्रदर्शन किया है। ALSO READ: भारत-पाक टी-20 मैच धर्मशाला में ही होगा: बीसीसीआई

TRENDING NOW

पिछले कुछ समय में भारतीय क्रिकेट से रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, इरफान पठान और धवल कुलकर्णी जैसे सितारो ने शादी रचाई है। हाल ही में हुई धवल कुलकर्णी की शादी में रोहित शर्मा और अंजिक्य रहाणे ने फेसटाइम के जरिये अपनी मौजूदगी दर्ज करायी थी। धवल ने माहराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से शादी रचाई थी। रॉबिन उथप्पा ने भारतीय टीम के लिए 46 वनडे मैच खेले हैं।