×

आखिर क्यों आहत हुए वीरेन्द्र सहवाग

उन्होंने मुझे बिना किसी पूर्व सूचना दिए आगे के दो मैंचो के लिए टीम से बाहर कर दिया

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 31, 2015 5:00 PM IST

वीरेंद्र सहवाग© Getty Images
वीरेन्द्र सहवाग© Getty Images

भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने एक बड़ा खुलासा करते हुए उन्होंने स्वीकार किया कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच में ‘टीम प्रबंधन व चयनकर्ताओं की तरफ से बिना किसी सुचना के बाहर किये जाने से आहत थे। सहवाग को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच के बाद बाहर कर दिया गया था। सहवाग ने कहा कि चयनकर्ताओं को उन्हें दो टेस्ट और खेलने का मौका देना चाहिए था ताकि वो भारतीय जर्शी में संन्यास ले सके लेकिन चयनकर्ताओ ने ऐसा नही किया। ये भी पढ़ें: बांग्लादेशी क्रिकेटर शहादत के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल

सहवाग ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘‘मैंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में रन नहीं बनाये थे इसलिए मैं सोच रहा था कि मुझे आखिरी दो टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अभी मौके मिलेंगे और यदि मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं करता हूं तो मुझे बाहर कर दिया जाएगा। यदि चयनकर्ताओं ने मुझे दो टेस्ट मैच खेलने का यह मौका दिया होता और कहते कि आप इन दो टेस्ट मैच में खेलो और फिर संन्यास ले लो तो मैं इस पर जरूर विचार करता। ’’ ये भी पढ़ें: डीडीसीए ने खिलाड़ियों के चयन को लेकर लगे आरोपों को नकारा

सहवाग से पूछा गया कि क्या बीसीसीआई और टीम प्रबंधन की तरफ से संवादहीनता रही, तो उन्होंने इस पर सहमति जतायी।  उन्होंने मुझे बिना किसी पूर्व सूचना दिए आगे के दो मैंचो के लिए टीम से बाहर किया दिया। इसकी सूचना मुझे समाचार पत्रों के माध्यम से मिली। उस समय इस बात से मैं बहुत आहत हुआ लेकिन अब मुझे कोई परेशानी नही है।” ये भी पढ़ें: तीसरे वनडे में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया

TRENDING NOW