×

विव रिचर्ड्स को पछाड़ क्रिस गेल ने World Cup में बनाया नया कीर्तिमान

मौजूदा चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ क्रिस गेल ने 17 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - June 6, 2019 9:43 PM IST

अपना आखिरी वर्ल्‍ड कप खेल रहे वेस्‍टइंडीज के विस्‍फोटक सलामी बल्‍लेबाज क्रिस गेल भले ही मौजूदा वर्ल्‍ड चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सस्‍ते में पवेलियन लौट गए हों बावजूद इसके उन्‍होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

पढ़ें: रोहित ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी, गांगुली को पछाड़ तीसरे नंबर पर पहुंचे

39 वर्षीय गेल ने 12वें क्रिकेट वर्ल्‍ड कप के 10वें मैच में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 17 गेंदों पर 21 रन बनाए जिसमें 4 चौके शामिल हैं। गेल ने छठा रन पूरा करते ही वर्ल्‍ड कप में अपने रनों की संख्‍या 1,000 तक पहुंचा दी।

बतौर सक्रिय खिलाड़ी गेल वर्ल्‍ड कप में एक हजार या इससे अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्‍लेबाज हैं। गेल ने ये उपलब्धि अपने 28वें मैच में हासिल की। इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर न्‍यूजीलैंड के आक्रामक ओपनर मार्टिन गुप्टिल हैं।

पढ़ें: विश्‍व के सबसे तेज गेंदबाज ने धोनी को बताया कंप्‍यूटर से भी तेज

गुप्टिल ने वर्ल्‍ड कप के 19 मैचों में 907 रन बनाए हैं जिसमें उनका बेस्‍ट स्‍कोर नाबाद 237 रन रहा है। मौजूदा वर्ल्‍ड कप से पहले एक हजार रन तक पहुंचने के लिए गेल को 56 रन की जरूरत थी।

इस कैरेबियाई बल्‍लेबाज ने वर्ल्‍ड कप 2019 में अब तक दो मुकाबले खेले हैं। उन्‍होंने बांग्‍लादेश के खिलाफ 50 रन की पारी खेली थी।

गेल ने विव रिचर्ड्स को पीछे छोड़ा

गेल वनडे क्रिकेट के महाकुंभ में एक हजार से ज्‍यादा रन बनाने वाले विंडीज के तीसरे बल्‍लेबाज हैं। उनसे आगे दिग्‍गज ब्रायन लारा और सर विव रिचर्ड्स हैं। लारा ने 34 मैचों में 1,225 रन बनाए हैं जिसमें उनका बेस्‍ट स्‍कोर 116 रन रहा है जबकि रिचर्ड्स ने 23 मैचों में 1,013 रन जुटाए हैं। रिचर्ड्स का वर्ल्‍ड कप में श्रेष्‍ठ स्‍कोर 181 रन है। गेल ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पारी के दौरान रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है।

तेंदुलकर के नाम है वर्ल्‍ड कप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड

मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्‍ड कप के 45 मैचों में सर्वाधिक 2,278 रन बनाए हैं। इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज रिकी पोंटिंग (1,743) हैं जबकि तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर कुमार संगकारा (1,532) हैं।

वर्ल्‍ड कप में 215 रन की पारी खेल चुके हैं गेल

TRENDING NOW

अनुभवी ओपनर गेल ने पिछले वर्ल्‍ड कप (2015) में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ 147 गेंदों पर 215 रन की पारी खेली थी। उन्‍होंने इस दौरान 16 छक्‍के और 10 चौके लगाए थे। हालांकि गेल का ये रिकॉर्ड ज्‍यादा समय तक नहीं रहा। उसी वर्ल्‍ड कप में गुप्टिल ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ नाबाद 237 रन बनाए थे। कीवी ओपनर ने 163 गेंदों पर 24 चौके और 11 छक्‍के लगाए थे।