×

CWC 2019: विंडीज, दक्षिण अफ्रीका को पछाड़ न्‍यूजीलैंड ने रचा इतिहास

न्‍यूजीलैंड ने श्रीलंका को 136 रन पर ढेर कर 10 विकेट से जीता मैच

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 1, 2019 9:04 PM IST

आईसीसी के 12वें क्रिकेट वर्ल्‍ड कप में ‘छुपा रुस्‍तम’ टैग के साथ उतरी न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपने अभियान की शुरुआत दमदार तरीके से की है। कीवी टीम ने पहले मुकाबले में ही 1996 की चैंपियन श्रीलंका को चारों खाने चित कर अन्‍य टीमों को आगाह कर दिया है।

पढ़ें: जैकब्‍स के बाद करुणारत्‍ने के नाम जुड़ी ये नायाब उपलब्धि

कार्डिफ में शनिवार को खेले गए अपने पहले मुकाबले में न्‍यूजीलैंड ने टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी के लिए पहले आमंत्रित किए जाने के बाद श्रीलंकाई टीम कप्तान दिमुथ करूणारत्ने के नाबाद 52 रन के बावजूद 29.2 ओवर में 136 रन पर ढेर हो गई।

टीम इंडिया को प्रैक्टिस मैच में हराने वाले न्यूजीलैंड ने सिर्फ 16.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के लक्ष्‍य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने अपने नाम एक शानदार रिकॉर्ड की दर्ज करा लिया।

पढ़ें: डीविलियर्स को पछाड़ गेल बने वर्ल्‍ड कप के नए ‘सिक्‍सर किंग’

वर्ल्‍ड कप के इतिहास में 3 बार 10 विकेट से जीत दर्ज करने वाली न्‍यूजीलैंड पहली टीम बन गई है। इस लिस्‍ट में वेस्‍टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें संयुक्‍त रूप से दूसरे नंबर पर हैं जिन्‍होंने 2-2 बार 10 विकेट से जीत दर्ज की है।

इसके अलावा भारत, ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान की टीमें एक-एक बार इस उपलब्धि को हासिल कर चुकी हैं। कुल मिलाकर ये 12वां मौका है जब वर्ल्‍ड कप में किसी टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की हो।

वर्ल्‍ड कप में कीवी टीम की 10 विकेट से जीत

न्‍यूजीलैंड की टीम ने 2011 के वर्ल्‍ड कप में केन्‍या के खिलाफ चेन्‍नई में बिना कोई विकेट गंवाए 72 रन बनाकर जीत दर्ज की थी जबकि उसी वर्ल्‍ड कप में उसने अहमदाबाद में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ बिना कोई विकेट खोए 166 रन बनाकर मैच फतह किया था।

मुनरो और गुप्टिल की जोड़ी चौथे नंबर पर

वर्ल्‍ड कप में ये चौथा मौका है जब न्‍यूजीलैंड की ओर से एक ही मैच में उसके दोनों सलामी बल्‍लेबाजों ने 50 से अधिक का स्‍कोर किया हो। श्रीलंका के खिलाफ मैच में गुप्टिल ने नाबाद 73 जबकि कॉलिन मुनरो ने नाबाद 58 रन की पारी खेली।

इससे पहले कीवी टीम की ओर से ग्रेटबैच और आर लैथम ने 1992 के विश्‍व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जबकि लू विसेंट और स्‍टीफन फ्लेमिंग ने 2007 के वर्ल्‍ड कप में कनाडा के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी।

पढ़ें: विंडीज गेंदबाजों के सामने पाक बल्‍लेबाजों ने टेके घुटने, बनाया अपना दूसरा न्‍यूनतम स्‍कोर

गुप्टिल और ब्रैंडन मैक्‍कुलम की सलामी जोड़ी ने 2011 के विश्‍व कप में अहमदाबाद में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ ये 50 से अधिक का स्‍कोर किया था।

श्रीलंका 7वीं बार 150 से कम के स्कोर पर हुआ ढेर

TRENDING NOW

श्रीलंकाई टीम वर्ल्‍ड कप के इतिहास में 7वीं बार 150 रन से कम के स्‍कोर पर आउट हुई है। यह वर्ल्ड कप में उसका 5वां न्यूनतम स्कोर है। इस मैच में उसकी ओर से कप्तान दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा और थिसारा परेरा को छोड़कर कोई भी दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाया।