World Cup Countdown : विश्‍व कप में धोनी का शानदार रिकॉर्ड, जानिए अन्‍य भारतीय कप्‍तानों का सफर

वर्ल्‍ड कप में सबसे अधिक मैचों में कप्‍तानी करने का रिकॉर्ड ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज है।

By Kamlesh Rai Last Updated on - May 26, 2019 9:31 PM IST

वर्ल्‍ड कप के शुरू होने में अब महज 4 दिन का समय बचा है। सभी टीमें अभ्‍यास मुकाबलों के जरिए खुद को तैयार कर रही हैं। भारतीय टीम ने दो बार वर्ल्‍ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। टीम इंडिया ने पहली बार 1983 में कपिल देव की कप्‍तानी में विश्‍व कप जीता था जबकि 2011 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्‍व में भारतीय टीम ने 28 साल के खिताबी सूखे को खत्‍म किया था।

आइए जानते हैं वर्ल्‍ड कप में किस भारतीय कप्‍तान का सबसे शानदार विनिंग पर्सेंटेज रहा है:-

Powered By 

महेंद्र सिंह धोनी 

अनुभवी विकेटकीपर बल्‍लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने 2011 और 2015 के विश्‍व कप में टीम इंडिया की अगुवाई की थी। उनके नेतृत्‍व में टीम इंडिया ने क्रिकेट के इस महाकुंभ में कुल 17 मैच खेले हैं जिसमें उसे 14 मैचों में जीत मिली है जबकि दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच टाई रहा है।

पढ़ें: बटलर सबसे बड़े मैच फिनिशर, WC में धोनी समेत इनपर भी रहेंगी निगाहें

वर्ल्‍ड कप में धोनी की जीत का प्रतिशत 85.29 रहा है जो किसी भारतीय कप्‍तान का आईसीसी के इस मेगा टूर्नामेंट में सर्वाधिक है।

सौरव गांगुली

भारत के सबसे सफलतम कप्‍तानों में शुमार सौरव गांगुली यानी ‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’ की कप्‍तानी में भारत ने 2003 में वर्ल्‍ड कप खेला था। बाएं हाथ के इस पूर्व सलामी बल्‍लेबाज की अगुवाई में टीम ने कुल 11 मैच खेले जिसमें उसे 9 में जीत मिली जबकि दो मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।

पढ़ें: डेथ ओवर्स में गेेम चेंजर साबित हो सकते हैं ये 5 गेंदबाज

उस विश्‍व कप में भारतीय टीम फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही थी जहां ऑस्‍ट्रेलिया ने उसके खिताब जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया था। विश्‍व कप में गांगुली की जीत का प्रतिशत 81.81 रहा है।

कपिल देव

भारत को पहली बार विश्‍व चैंपियन बनाने वाले पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव की कप्‍तानी में टीम इंडिया ने 1983 और 1987 में वर्ल्‍ड कप खेला। इस दौरान कुल 15 खेले गए जिसमें से भारतीय टीम ने 11 जीते जबकि 4 मैचों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा।

पढ़ें: मजबूत बल्‍लेबाजी लाइनअप के मामले में भारत से आगे इंग्‍लैं

वर्ल्‍ड कप में सर्वाधिक जीत प्रतिशत के मामले में कपिल (73.33) धोनी और गांगुली के बाद तीसरे नंबर पर हैं।

मोहम्‍मद अजहरुद्दीन

पूर्व बल्‍लेबाज मोहम्‍मद अजहरुद्दीन (1992-1999) की कप्‍तानी में भारतीय टीम ने तीन वर्ल्‍ड कप खेले। टीम इंडिया ने इस दौरान कुल 23 मैच खेले जिसमें उसे 10 में जीत जबकि 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अजहर ने नेतृत्‍व में भारतीय टीम की जीत प्रतिशत 45.45 रही।

ओवरऑल की लिस्‍ट में पोंटिंग हैं अव्‍वल

दुनिया में वर्ल्‍ड कप में सर्वाधिक मैचों में कप्‍तानी करने और सबसे अधिक जीत का प्रतिशत ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग के नाम है। पोंटिंग (2003-2011) के नेतृत्‍व में कंगारू टीम ने 3 वर्ल्‍ड कप खेले। इस दौरान ऑस्‍ट्रेलिया ने 29 मैच खेले हैं जिसमें उसे 26 में जीत मिली है जबकि दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

पढ़ें: अपने अंतिम वर्ल्‍ड कप को यादगार बनाने उतरेंगे कैप्‍टन ‘कूल’

एक मुकबला बेनतीजा रहा है। पोंटिंग की वर्ल्‍ड कप में जीत का प्रतिशत 92.85 रहा है जो दुनिया के किसी कप्‍तान का सर्वाधिक है।