×

World Cup Countdown: बटलर सबसे बड़े मैच फिनिशर, WC में धोनी समेत इनपर भी रहेंगी निगाहें

इस बार वर्ल्‍ड कप में बड़े-बड़े स्‍कोर बनने की उम्‍मीद है। टीमों के बीच का अंतर काफी हद तक डेथ ओवरों में उनके प्रदर्शन पर तय होगा।

Buttler, Dhoni, Russell, Miller

पिछले कुछ वर्षों में वनडे क्रिकेट में स्‍कोरिंग रेट में काफी बढ़ोतरी हुई है। चर्चा ये भी है कि इस वर्ल्‍ड कप में 500 रन का जादुई आंकड़ा भी देखने को मिल सकता है।

किसी भी मैच में एक फिनिशर की भूमिका आसान नहीं होती। उन्हें परिस्थिति के अनुसार अपने खेल को समायोजित करना होता है और कम समय में अपनी छाप छोड़नी होती है। हर टीम उन खिलाड़ियों को शामिल करना चाहती हैं जो डेथ ओवरों में जल्दी स्कोर करने और मैच का रुख अपनी ओर पलटने का माद्दा रखते हैं।

पढ़ें: डेथ ओवर्स में गेेम चेंजर साबित हो सकते हैं ये 5 गेंदबाज

इस वर्ल्‍ड कप में बड़े-बड़े स्‍कोर बनने की उम्‍मीद जताई जा रही है। टीमों के बीच का अंतर काफी हद तक डेथ ओवरों में फिनिशर के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। इसलिए इस वर्ल्‍ड कप में फिनिशरों की बड़ी भूमिका होगी।

आइए डालते हैं शीर्ष 5 टीमों के फिनिशर पर नजर जो इंग्‍लैंड में 30 मई से होने वाले विश्‍व कप में अहम भूमिका निभा सकते हैं:-

    Jos Buttler @Getty Image

वर्तमान में सबसे विध्‍वंसक बल्‍लेबाज हैं बटलर

इंग्‍लैंड की टीम विश्‍व कप जीत की प्रबल दावेदार है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि मेजबान टीम की बैटिंग लाइनअप बेहतरीन है। इस बल्‍लेबाजी क्रम में हाल में कई मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन कर दूसरी टीमों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

इंग्‍लैंड के ओपनर शुरुआत से ही खुलकर बल्‍लेबाजी कर सकते हैं क्‍योंकि उनकी बल्‍लेबाजी में गहराई है। इस टीम में कई मैच फिनिशर हैं जो लंबे-लंबे चौके और छक्‍के लगाने के लिए जाने जाते हैं।

पढ़ें: मजबूत बल्‍लेबाजी लाइनअप के मामले में भारत से आगे इंग्‍लैंड

बेन स्‍टोक्‍स, जोस बटलर और मोइन अली की तिकड़ी के पास कम ओवर में अधिक रन जुटाने की क्षमता है। बटलर वर्तमान में दुनिया के विस्‍फोटक बल्‍लेबाजों में शुमार हैं। उन्‍होंने पिछले कुछ वर्षों से लगातार इसे साबित भी किया है।

    MS Dhoni @Getty Image

विश्‍व के बेस्‍ट फिनिशर में शुमार हैं एमएस धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के बेस्‍ट फिनिशर में शुमार किए जाते हैं। पिछले कुछ वर्षों में धोनी ने इसे साबित भी किया है। अपना चौथा वर्ल्‍ड कप खेलने जा रहे माही को स्‍मार्ट बैटिंग के लिए जाना जाता है।

धोनी 2018 में फॉर्म में नहीं थे लेकिन 2019 में अब तक वो बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं। आईपीएल के 12वें सीजन में धोनी ने ढेरों रन बनाए। धोनी वर्ल्‍ड कप में बतौर फिनिशर अहम रोल अदा करेंगे।

पढ़ें: अपने अंतिम वर्ल्‍ड कप को यादगार बनाने उतरेंगे कैप्‍टन ‘कूल’

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की क्षमता से भी सभी वाकिफ हैं। हार्दिक का रोल भी अहम होगा। पांड्या डेथ ओवरों में लंबे-लंबे छक्‍के लगाकर स्‍कोर को तेजी से बढ़ा सकते हैं। ये युवा खिलाड़ी तेज और स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ स्‍कोर करने में माहिर है। केदार जाधव और रवींद्र जडेजा की भूमिका भी अहम रहने वाली है।

    David Miller @Getty Image

‘किलर’ मिलर अफ्रीकी टीम में निभाएंगे फिनिशर की भूमिका

दक्षिण अफ्रीकी टीम इस वर्ल्‍ड कप को जीतकर अपने उपर से ‘चोकर्स’ का ठप्‍पा हटाने की कोशिश करेगी। इस टीम के लिए मैच फिनिशर की भूमिका डेविड मिलर निभाएंगे। बाएं हाथ के इस अनुभवी बल्‍लेबाज के पास कम गेंदों पर अधिक रन बटोरने की क्षमता है।

अफ्रीकी टीम के लिए इस टूर्नामेंट में मिलर की फॉर्म अहम रहने वाली है। प्रोटियाज टीम में बेहतरीन ऑलराउंडर की भरमार है। एंडिले फेहलुकवायो, क्रिस मॉरिस और ड्वेन प्रिटोरियस में लंबे-लंबे शॉट लगाने की क्षमता है।

    Andre Russell

रसेल की वापसी से दो बार की चैंपियन विंडीज के हौंसले बुलंद

दो बार की चैंपियन विंडीज में आंद्रे रसेल की वापसी से टीम का मनोबल बढ़ गया है। रसेल ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्‍होंने हाल में आईपीएल में इसका नमूना पेश किया था।

कहा जाए कि रसेल ने ही अपने दम पर कोलकाता नाइटराइडर्स टीम को आईपीएल के प्‍लेऑफ में पहुंचाया था तो इसमें अतिश्‍योक्ति नहीं होगी। सरसेल विंडीज टीम में ‘एक्‍स’ फैक्‍टर लेकर आए हैं। उनका रोल इस टीम में फिनिशर का होगा।

पढ़ेें: विश्‍व कप में 40 साल के ताहिर सबसे उम्रदराज, मुजीब होंगे सबसे युवा

विंडीज टीम रसेल की विध्‍वंसक बल्‍लेबाजी से कुछ मैचों में जीत की उम्‍मीद कर रही होगी। इस टीम में रसेल के अलावा जेसन होल्‍डर, कार्लोस ब्रेथवेट और निकोलस पूरन भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। उपरोक्‍त बल्‍लेबाजों के पास बड़े-बड़े शॉट खेलने की क्षमता है। विंडीज टीम वर्ल्‍ड कप में खतरनाक साबित हो सकती है। उसके पास उपर से लेकर नीचे तक ऐसे बल्‍लेबाज मौजूद हैं जो मैच फिनिश करने का माद्दा रखते हैं।

    Glenn Maxwell @Getty Image

मैक्‍सवेल, स्‍टोइनिस और कैरी निभाएंगे अहम रोल

मौजूदा चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया की पारी को खत्‍म करने का जिम्‍मा ग्‍लेन मैक्‍सवेल, मार्कस स्‍टोइनिस और एलेक्‍स कैरी के कंधों पर होगा। स्‍टोइनिस, कैरी और मैक्‍सवेल फिनिशर की भूमिका निभाएंगे। ये खिलाड़ी तेजी से रन बनाने में माहिर हैं। मैक्‍सवेल और स्‍टोइनिस गेंदबाजी में भी कारगर साबित हो सकते हैं।
स्‍टोइनिस मध्‍यम गति से गेंदबाजी करते हैं जबकि मैक्‍सवेल स्पिन गेंदबाजी में निपुण हैं।

trending this week