×

World Cup Countdown : अपने अंतिम वर्ल्‍ड कप को यादगार बनाने उतरेंगे कैप्‍टन 'कूल'

37 वर्षीय टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने हाल में संपन्‍न आईपीएल के 12वें सीजन में सबसे अधिक स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए थे

MS Dhoni @ Getty Image

विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी विश्‍व कप में हिस्‍सा लेने के लिए लंदन पहुंच चुकी है। टीम में युवा जोश और अनुभव का मिश्रण है। इस मेगा टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन चाहे जो भी हो लेकिन सभी की नजरें अपना अंतिम वर्ल्‍ड कप खेल रहे पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी पर होगी।

पढ़ें: विश्‍व कप में 40 साल के ताहिर सबसे उम्रदराज, मुजीब होंगे सबसे युवा

धोनी के बिना वर्तमान टीम के कप्‍तान कोहली भी मैदान पर खुद को अधूरा महसूस करते हैं। युवा खिलाड़ी धोनी को अपना मार्गदर्शक मानते हैं। ऐसे में कैप्‍टन कूल के नाम से विख्‍यात धोनी ही नहीं बल्कि पूरी टीम चाहेगी कि वो बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने आर्दश को यादगार विदाई दे।

पढ़ें: इस वर्ल्‍ड कप में आखिरी बार दिखेगा इन महारथियों का खेल

वर्ल्‍ड कप (2007, 2011, 2015) में माही का प्रदर्शन

मैच रन बेस्‍ट औसत अर्धशतक
20 507 91* 42.25 03

माही ने अपनी कप्‍तानी में 2007 में टी-20 वर्ल्‍ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्‍ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। धोनी दुनिया के इकलौते ऐेसे कप्‍तान हैं जिन्‍होंने आईसीसी के ये तीनों बड़े टूर्नामेंट जीते हैं। अब उनकी नजर इंग्‍लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले आईसीसी के 12वें वर्ल्‍ड कप पर लगी है।

वनडे में धोनी का स्‍ट्राइक रेट

ओवरऑल वर्ल्‍ड कप होम अवे
87.55 91.18 91.60 84.90

धोनी का ये चौथा वर्ल्‍ड कप होगा। इससे पहले उन्‍होंने पहली बार 2007 के वर्ल्‍ड कप में खेला था। उस समय राहुल द्रविड़ कप्‍तान थे। 2011 और 2015 के वर्ल्‍ड कप में धोनी खुद ही कप्‍तानी का जिम्‍मा संभाल रहे थे। इस बार वो बतौर विकेटकीपर बल्‍लेबाज मैदान पर उतरेंगे। ऐसे में उनके पास खुलकर खेलने का मौका है।

पढ़ें: टीम इंडिया की पेस बैटरी वर्ल्‍ड कप में कहर बरपाने को तैयार

37 साल के धोनी वैसे पांचवें नंबर पर बल्‍लेबाजी करने उतरते हैं लेकिन इस विश्‍व कप में उन्‍हें चौथे नंबर पर भी बल्‍लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है।

वनडे में धोनी का प्रदर्शन

मैच रन अर्धशतक शतक स्‍ट्राइक रेट
341 10,500 71 10 87.5

दिग्‍गज सचिन तेंदुलकर ने हाल में कहा था कि धोनी को वर्ल्‍ड कप में पांचवें नंबर पर बल्‍लेबाजी के लिए आना चाहिए।

इंग्‍लैंड में खेले 29 वनडे के आंकड़े

मैच रन बेस्‍ट अर्धशतक
29 665 78* 06

जानकारों की मानें तो इस टूर्नामेंट में धोनी की भूमिका टीम इंडिया में अहम रहने वाली है। इस वर्ल्‍ड कप में धोनी सभी 10 टीमों में सबसे उम्रदराज विकेटकीपर होंगे।

आईसीसी टूर्नामेंट में धोनी का प्रदर्शन

मैच रन बेस्‍ट अर्धशतक
36 690 91 05

माही की सलाह टीम इंडिया के गेंदबाजों के काम आती है। वो विकेट के पीछे से गेंदबाजों को बताते रहते हैं कि गेंद किस ओर करनी है।

साल 2019 में खेले गए वनडे में प्रदर्शन

मैच रन बेस्‍ट अर्धशतक
09 327 87* 04

आईपीएल में औसत के मामले में रहे अव्‍वल

धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में 83.20 की औसत से बल्‍लेबाजी की जो टूर्नामेंट में किसी बल्‍लेबाज का सर्वाधिक था। धोनी के बाद टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर डेविड वार्नर औसत के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। वार्नर ने 69.20 की औसत से कुल 692 रन जुटाए।

आईपीएल के 12वें सीजन में माही का प्रदर्शन

मैच रन बेस्‍ट अर्धशतक
15 416 84* 03

मौजूदा विश्‍व कप में टीम इंडिया की सबसे बड़ी परेशानी बैटिंग ऑर्डर में नंबर चार के बल्‍लेबाज को लेकर है। हालांकि दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ मैच फिनिशरों में शुमार धोनी को अगर नंबर चार पर भी उतारा जाता है तो ये उनके लिए कोई नई बात नहीं होगी। इससे पहले भी धोनी 30 पारियों में नंबर चार पर बल्‍लेबाजी के लिए उतरे हैं। इस दौरान उन्‍होंने 92.92 के स्‍ट्राइक रेट से एक शतक और 12 अर्धशतक की मदद से कुल 1, 358 रन बनाए हैं।

trending this week