×

दूसरे वनडे के लिए इंग्लैंड टीम की संभावित एकादश

इंग्लैंड का इरादा दूसरे मैच को जीतकर सीरीज को बराबर करने का होगा

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - January 18, 2017 2:32 PM IST

इंग्लैंड टीम © Getty Images
इंग्लैंड टीम © Getty Images

पहले वनडे में शानदार खेल दिखाने के बाद भी हार का मुंह देखने वाली इंग्लैंड टीम जब दूसरे वनडे में खेलने उतरेगी तो उसका इरादा सिर्फ मैच जीतने का ही होगा। किसी भी हाल में इंग्लैंड की टीम दूसरे वनडे मुकाबले को अपने नाम करना चाहेगी। दूसरे शब्दों में कहें तो इंग्लैंड के लिए कटक में खाला जाने वाला ये मुकाबला करो या मरो का होगा। ऐसे में किन धुरंधरों पर टीम करेगी भरोसा और कौन से वो 11 महारथी होंगे जो इंग्लैंड को दिला सकते हैं जीत, आइए जानते हैं।

शीर्ष क्रम: लंबे समय से इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दे रहे जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स एक बार फिर से दूसरे वनडे में सलामी बल्लेबाजी करते देखे जा सकते हैं। दोनों ने पिछले कुछ सालों में इंग्लैंड के लिए जबरदस्त ओपनिंग साझेदारी की है। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी दोनों ही बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं पिछले दिनों भारत ए के खिलाफ वॉर्म अप मैचों में दोनों ने भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी थी। जब ये दोनों रंग में होते हैं तो किसी भी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित होते हैं। तीसरे नंबर पर जो रूट मोर्चा संभालेंगे। रूट ने पहले वनडे में शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया था और अर्धशतकीय पारी खेली थी। रूट ने इससे पहले टेस्ट सीरीज में भी भारतीय गेंदबाजों को खूब छकाया था। रूट एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं और उनका नाम ही विरोधी खेमे में खलबली मचा देता है। ये भी पढ़ें: कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे वनडे के लिए सुरक्षा कड़ी

मध्यक्रम: इयोन मॉर्गन पहले मैच में अच्छा स्टार्ट मिलने के बाद भी आउट हो गए और भारत के खिलाफ अपने घटिया प्रदर्शन में कोई सुधार नहीं ला सके। लेकिन वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और अपना दिन होने पर वह किसी भी गेंदबाज को दिन में तारे दिखा सकते हैं ऐसे में उन्हें हल्के में लेना भारतीय गेंदबाजों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। मॉर्गन हाल ही में बीबीएल से लौटे हैं जहां उन्होंने कुछ अर्धशतक भी जड़े थे और ठीक- ठाक फॉर्म दिखाई थी। इसके अलावा मॉर्गन ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। नंबर पांच पर बल्लेबाजी की बात करें तो परिस्थिति को देखते हुए मोईन अली या जोस बटलर में से कोई एक आ सकता है।

वहीं बात करें बेन स्टोक्स की तो उन्होंने पहले वनडे में बेहद ही आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए गजब की बल्लेबाजी की थी और तेज-तर्रार अर्धशतक लगाया था। स्टोक्स पिछले कुछ सालों में बतौर क्रिकेटर खासे विकसित हुए हैं और अक्सर परिस्थिति के आधार पर खेलते हैं। स्टोक्स एक बार फिर से इंग्लैंड के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे।

गेंदबाजी: क्रिस वोक्स और जेक बॉल ने पहले वनडे में अच्छी गेंदबाजी की थी और इंग्लैंड को एक बार फिर से इन दोनों गेंदबाजों से काफी उम्मीदें होंगी। वहीं डेविड विसी इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी को और मजबूती देना चाहेंगे। इसके अलावा बेन स्टोक्स तो हैं ही गेंदबाजी के लिए। इसके अलावा ये दोनों बल्ले से भी बढ़िया हैं। वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी आदिल राशिद और मोईन अली पर रहेगी। दोनों ने हाल ही में संपन्न हुई टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक विकेट लिए थे। भारत की पिचें स्पिनरों के लिए मददगार साबित होती हैं तो ये दोनों अपनी टीम के लिए बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। वहीं पहले मैच में जो रूट से भी कप्तान ने गेंदबाजी कराई थी। तो कह सकते हैं कि इंग्लैंड के कप्तान इस मैच में बदलाव ना के बराबर ही करेंगे।  ये भी पढ़ें: आईसीसी ने जारी की टेस्ट रैंकिंग, विराट कोहली दूसरे स्थान पर कायम

TRENDING NOW

इंग्लैंड की संभावित एकादश कुछ इस प्रकार हो सकती है: इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जो रूट, मोईन अली, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, डेलिड विली, आदिल रशीद, क्रिस वोक्स, जेक बॉल