×

गुवाहाटी वनडे में पेसर मोहम्‍मद शमी के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड

गुवाहाटी में जारी पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर मेहमान वेस्‍ट इंडीज को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - October 21, 2018 6:09 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मैच में अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया।

गुवाहाटी में जारी पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर मेहमान वेस्‍ट इंडीज को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। विंडीज ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 322 रन बनाए।

भारत की ओर से मोहम्‍मद शमी ने अपने 10 ओवर के कोटे में 81 रन देकर 2 विकेट लिए। शमी इसके साथ ही विंडीज के खिलाफ किसी एक वनडे में सबसे अधिक रन देने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

उन्‍होंने इस दौरान ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को पीछे छोड़ा। पहले ये रिकॉर्ड जडेजा के नाम था जिन्‍होंने 2014 में धर्मशाला में खेले गए वनडे मैच में विंडीज के खिलाफ 80 रन लुटाए थे।

इस लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर दिग्‍गज मोहिंदर अमरनाथ हैं जिन्‍होंने 1983 में जमशेदपुर में खेले गए मैच में 79 रन दिए थे। तेज गेंदबाज शांता कुमारन श्रीसंत ने 2007 में नागपुर वनडे में विंडीज के खिलाफ 79 रन लुटाए थे जबकि मौजूदा टीम के हेड कोच रवि शास्‍त्री इस लिस्‍ट में 5वें नंबर पर हैं।

शास्‍त्री ने 1983 में जमशेदपुर में खेले गए वनडे मैच में विंडीज के खिलाफ 77 रन दिए थे।

ओवरऑल में सबसे महंगे गेंदबाजों में भुवी हैं तीसरे नंबर पर

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार किसी एक वनडे में सबसे अधिक रन देने के मामले में ओवरऑल तीसरे नंबर पर हैं। भुवी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2015 में मुंबई में अपने 10 ओवर के कोटे में कुल 106 रन लुटा दिए थे। इस दौरान वो केवल एक विकेट लेने में सफल रहे थे।

TRENDING NOW

इस लिस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया के बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज मिक लुइस पहले नंबर पर हैं। लुइस ने वर्ष 2006 में जोहानिसबर्ग में खेले गए वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 ओवर में 113 रन दिए थे। उन्‍हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी।