×

लारा को पछाड़ गेल बने वनडे में विंडीज के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज

सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में सात रन बनाने के साथ ही क्रिस गेल ने यह खास मुकाम हासिल किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 12, 2019 1:19 AM IST

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्‍पेन में खेले जा रहे वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज क्रिस गेल ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। वनडे क्रिकेट में गेल अब ब्रायन लारा को पछाड़ते हुए वेस्‍टइंडीज के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

पढ़ें:- विराट के शतक, श्रेयस अय्यर की धमाकेदार पारी से विंडीज के सामने 280 का लक्ष्‍य

मैच शुरू होने के पहले तक क्रिस गेल इस रिकॉर्ड को तोड़ने से महज सात रन पीछे थे। नौवें ओवर में खलील अहमद की बॉल पर सिंगल के साथ उन्‍होंने लारा के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। ब्रायन लारा ने अपने करियर में 10,348 रन बनाए थे। अब क्रिस गेल विंडीज टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इस सूची में शिवनारायण चंद्रपॉल 8,778 रन के साथ तीसरे, और डेसमंड हेन्स 8,648 चौथे व विव रिचर्ड्स 6,721 पांचवें स्‍थान पर हैं।

पढ़ें:- एक पारी से विराट ने तोड़ा सौरव गांगुली और जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड

TRENDING NOW

क्रिस गेल ने सात रन पूरे करने के साथ ही बल्‍ला हवा में लहराया। मैच में गेल ने 24 गेंद पर 11 रन की पारी खेली। वो 10वें ओवर में भुवनेश्‍वर कुमार की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हुए।