×

टी20 विश्व कप 2007 में भारत को विजेता बनाने वाले खिलाड़ी जिनको हमने भुला दिया

गौतम गंभीर, इरफान पठान, आर पी सिंह और जोगिंदर शर्मा के बिना शायद भारत विश्व विजेता नहीं बन पाता

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Published on - September 24, 2016 10:49 AM IST

जोगिंदर शर्मा को एक ओवर ने पूरे देश का सुपर स्टार बना दिया था © Getty Images
जोगिंदर शर्मा के एक ओवर ने भारत की किस्मत बदल दी थी © Getty Images

24 सितंबर 2007 यानी भारतीय क्रिकेट इतिहास का एक सुनहरा दिन। इसी दिन भारतीय टीम ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर टी20 विश्व कप का पहला संस्करण जीतने का कारनामा अंजाम दिया था। इस टूर्नामेंट में पूरी टीम ने एकजुट प्रदर्शन किया था फिर भी भारतीय टीम की इस जीत में कुछ खिलाड़ियों का योगदान बहुत महत्वपूर्ण था। लेकिन आज के दौर में हम इन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ चुके हैं या यूं कहे कि हम इनको भुला चुके हैं। तो आइए जानते हैं भारतीय टीम से दरकिनार हो चुके उन हीरोज के बारे में जिनके बिना हम विश्व कप खिताब नहीं जीत पाते।

1. गौतम गंभीर:

गौतम गंभीर ने 2007 टी20 विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 75 रन की पारी खेली थी © PTI
गौतम गंभीर ने 2007 टी20 विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 75 रन की पारी खेली थी © PTI

पाकिस्तान के खिलाफ 2007 विश्व कप फाइनल में गौतम गंभीर ने 75 रनों की पारी खेलकर भारतीय पारी को संभाला था। ये गंभीर की पारी ही थी जिसकी मदद से टीम ने 157 रन का स्कोर खड़ा किया था। गंभीर अगर उस विश्व कप में नहीं चलते तो भारत के हाथ खिताब कभी नहीं लगता। गंभीर ने विश्व कप 2007 के बाद भी भारत के लिए शानदार क्रिकेट खेला। गंभीर भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होने टी20 विश्व कप के कुल 21 मैचों में 524 रन बनाए। ALSO READ: भारत- पाक मैच में इंद्र देवता बने विलेन

2. इरफान पठान:

2007 टी20 विश्व कप फाइनल में पाक के खिलाफ इरफान ने 4 ओवर के अपने कोटे में 16 रन देकर 3 विकेट लिए थे © AFP
2007 टी20 विश्व कप फाइनल में पाक के खिलाफ इरफान ने 4 ओवर के अपने कोटे में 16 रन देकर 3 विकेट लिए थे © AFP

इरफान पठान ने विश्व कप 2007 में गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को खिताब जीताया था। फाइनल में उन्होने सही वक्त पर शोएब मलिक और शाहिद अफरीदी जैसे खिलाड़ियों को आउट कर टीम की जीत को सुनिश्चित किया था। पठान ने इस मैच में 4 ओवर के अपने कोटे में सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे जिसकी बदौलत उन्हे मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। ALSO READ: जानें विश्व कप में कब-कब भिड़े हैं भारत और पाकिस्तान

3. आर. पी. सिंह:

टी20 विश्व कप 2007 में आर पी सिंह भारत के सबसे सफलत गेंदबाज थे © Getty Images
टी20 विश्व कप 2007 में आर पी सिंह भारत के सबसे सफलत गेंदबाज थे © Getty Images

एक दौर में आर. पी. सिंह भारत के सबसे सफल टी20 गेंदबाज थे। उन्होने 2007 विश्व कप में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 7 मैचों में 12 विकेट चटकाए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी गेंदबाजी की बदौलत ही भारत सेमीफाइनल में जगह पक्की कर सका था। पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में भी उन्होने 3 विकेट झटक कर भारतीय जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। ALSO READ: क्या हरभजन सिंह रवीन्द्र जडेजा से बेहतर विकल्प हैं?

4. जोगिंदर शर्मा:

जोगिंदर शर्मा को एक ओवर ने पूरे देश का सुपर स्टार बना दिया था © Getty Images
जोगिंदर शर्मा को एक ओवर ने पूरे देश का सुपर स्टार बना दिया था © Getty Images

2007 टी20 विश्व कप फाइनल में जब पाकिस्तान टीम को जब जीत के लिए अंतिम ओवर में 6 गेंदों 13 रनों की जरूरत थी तो भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने एक नये नवेले गेंदबाज को गेंद थमा दी थी। विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ किये गए अंतिम ओवर ने जोगिंदर शर्मा को रातों रात देश का सुपर स्टार बना दिया था। जोगिंदर ने अपनी दूसरी गेंद पर छक्का खाने के बाद जैसे ही तीसरी गेंद पर मिस्बाह उल हक को आउट किया पूरा देश खुशी से झूम उठा।

TRENDING NOW

तेजी से आगे बढ़ते क्रिकेट के इस खेल ने इन भारतीय खिलाड़ियों को जरूर पीछे छोड़ दिया हो लेकिन क्रिकेट के इतिहास और फैंस की यादों में ये खिलाड़ी हमेशा वो विजेता खिलाड़ी कहलाएंगे जिन्होने भारत को पहली बार टी20 विश्व विजेता बनाया जिन्होने पूरे देश को झूमने का मौका दिया।