×

IPL 2018: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से जीत की लय में लौटना चाहेगी चेन्नई सुपर किंग्स

इंडियन प्रीमियर लीग का 46वां मैच चेन्नई-हैदराबाद टीमों के बीच पुणे में खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - May 13, 2018 12:54 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम सनराइजर्स हैदराबाद आज पुणे में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच खेलेगी। दोनों ही टीमें 12-12 मैच खेल चुकी हैं, 18 अंको के साथ सनराइजर्स ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है, वहीं पिछले सीएसके को अब भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम दो और मैच जीतने होंगे। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में हारने के बाद चेन्नई का मनोबल कुछ कम हुआ है। मैच के बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी गेंदबाजों से काफी नाराज दिखे थे। आज के मैच में खिलाड़ी वो गलती दोहराना नहीं चाहेंगे।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद को कुल 5 बार हराया है, वहीं पुणे के मैदान पर सनराइजर्स सीएसके को एक भी बार नहीं हरा पाई है। मैच दिन में खेला जाना है, ऐसे में टॉस और मौसम पर भी काफी कुछ निर्भर करेगा। पुणे में फिलहाल काफी गर्मी है, वहीं अगर पिच से कुछ टर्न मिला तो दोनों टीमों में हरभजन सिंह, रविंद्र जडेजा, शाकिब अल हसन और राशिद खान जैसे स्पिन गेंदबाज हैं जो मैच का रुख बदल सकते हैं।

महेंद्र सिंह धोनी-भुवनेश्वर कुमार:

आज के मैच में दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर धोनी और डेथ ओवर के शानदार गेंदबाज के भुवनेश्वर कुमार के बीच एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। गौरतलब है कि धोनी ने आईपीएल में भुवनेश्वर के खिलाफ 44 गेंदो पर 184.09 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते 81 रन बनाए हैं, इस दौरान भुवी एक बार भी धोनी को आउट नहीं कर पाए हैं।

महेंद्र सिंह धोनी ऐसे कप्तान हैं जो एक खिलाड़ी पर लंबे समय तक भरोसा दिखाते हैं, ऐसे में आज के मैच के लिए सीएसके की प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव का संभावना नहीं है। मुमदिन है लुंगी नगिडी को आज के मैच के लिए टीम में वापस शामिल किया जाय, इसके लिए डेविड विली को बाहर बैठना पड़ सकता है।

सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन: शेन वाटसन, ड्वेन ब्रावो, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर कप्तान), सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, कर्ण शर्मा, अंबाती रायुडू, लुंगी नगिडी, सैम बिलिंग्स, हरभजन सिंह, शार्दुल ठाकुर।

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में क्वालिफाई कर चुकी है, ऐसे में आगे के मैच बेंच स्ट्रेंथ की परीक्षा करने के लिए अच्छे मौके होंगे। दीपक हुड्डा को निचले क्रम में बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है।

TRENDING NOW

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान/दीपक हुड्डा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), सिद्धार्थ कौल, मनीष पांडे, केन विलियमसन (सी), एलेक्स हेल्स, संदीप शर्मा, राशिद खान।