×

IPL 2018: घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स को 'एलिमिनेट' करने उतरेगी कोलकाता नाइटराइडर्स

आईपीएल 11 का एलिमिनेटर मैच केकेआर के घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Published: May 23, 2018, 10:14 AM (IST)
Edited: May 23, 2018, 10:14 AM (IST)

आंकड़ों के खेल और किस्मत की मदद से इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के प्लेऑफ में पहुंची राजस्थान रॉयल्स का सामना आज कोलकाता नाइटराइडर्स से उनके घरेलू मैदान पर होगा। ईडन गार्डन्स में होने वाले इस एलिमिनेटर मैच में कोलकाता और राजस्थान टीमें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दूसरा क्वालिफायर खेलने के लिए भिड़ेंगी। आईपीएल में खेले कुल मुकाबलो में से कोलकाता नाइटराइडर्स ने 8 जीत दर्ज की हैं और राजस्थान ने सात लेकिन नॉकआउट मुकाबलों में ये आंकड़ें इतने मायने नहीं रखेंगे। आज के मैच में जो टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी, वही क्वालिफायर में जगह बनाएगी। केकेआर को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा जरूर मिलेगा, वहीं ईडन गार्डन्स पर राजस्थान रॉयल्स के खराब रिकॉर्ड पर भी रहाणे की नजर रहेगी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/last-three-wins-have-prepared-us-well-says-kkrs-bowling-simon-katich-714957″][/link-to-post]

दिनेश कार्तिक की कप्तानी में केकेआर टूर्नामेंट की शुरुआत से ही संतुलित नजर आ रही है। टूर्नामेंट के बीच के कुछ मैचों में केकेआर का पेस अटैक कमजोर लगा था लेकिन युवा शिवम मावी और प्रसिद्ध कृष्णा के टीम में शामिल होने के बाद ये परेशानी भी हल हो गई। हालांकि केकेआर का गेंदबाजी अटैक उनके तीन स्पिन गेंदबाजों सुनील नारायण, पीयूष चावला और कुलदीप यादव पर निर्भर है। केकेआर पिछला मैच सनराइजर्स के खिलाफ जीती थी, ऐसे में नॉकआउट मैच के पहले कप्तान कार्तिक विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ नहीं करेंगे।

केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर कप्तान), आंद्रे रसेल, नीतीश राणा, शुबमान गिल, जावेन सरल्स, पीयूष चावला, प्रसिद्ध कृष्ण, कुलदीप यादव।

राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए आईपीएल टूर्नामेंट मिला जुला रहा है। हालांकि पिछले तीन मैच लगातार जीतने के बाद राजस्थान को केकेआर के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद राजस्थान टीम ने अपने सबसे सफल बल्लेबाज जोस बटलर और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के बिना ही नॉकआउट मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात दी। सलामी बल्लेबाजी में बटलर की जगह राहुल त्रिपाठी ने ले ली है और ऑलराउंडर का काम कृष्णप्पा गौतम कर रहे हैं। श्रेयस गोपाल ने भी आरसीबी के खिलाफ मैच ने भी शानदार गेंदबाजी की थी। अजिंक्य रहाणे भी पुरानी प्लेइंग इलेवन के साथ ही खेलना पंसद करेंगे।

TRENDING NOW

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, जोफरा आर्चर, श्रेयस गोपाल, स्टुअर्ट बिन्नी, ईश सोढ़ी, जयदेव उनादकट, बेन लॉफलिन।