×

डिविलियर्स ने खेली धुआंधारी पारी, बैंगलुरू ने दर्ज की चौथी जीत

बैंगलुरू ने पंजाब को 17 रन से पराजित कर मौजूदा सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 25, 2019 11:18 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में बेहद खराब शुरुआत के बाद विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम अब जीत की रथ पर सवार हो गई है। आरसीबी ने बुधवार को पंजाब को हराकर मौजूदा सीजन में अपनी जीत की हैट्रिक पूरी की।

पढ़ें: लगातार छह हार ने टीम को काफी चोट पहुंचाई थी – विराट कोहली

इस लीग में आरसीबी की ये चौथी जीत है। इससे टीम अब आठवें से सातवें स्‍थान पर पहुंच गई है। बैंगलुरू ने पंजाब को 17 रन से पराजित किया। इस मैच के कुछ अह पहलू इस प्रकार रहे:-

पार्थिव ने दिलाई शानदार शुरुआत

आरसीबी ने कप्‍तान विराट कोहली का विकेट जल्‍दी ही गंवा दिया था। बावजूद इसके पार्थिव पटेल और एबी डिविलियर्स ने पावर प्‍ले में आरसीबी को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। पार्थिव ने 24 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्‍कों की मदद से 43 रन की पारी खेली।

पढ़ें: हार के बाद अश्विन बोले- पावर प्‍ले में गेंदबाजी में सुधार की जरूरत

पार्थिव ने अंकित राजपूत के पहले ओवर में लगातार दो चौके लगाए। इसके बाद मोहम्‍मद शमी ने कोहली को आउट किया। कोहली ने आठ गेंदों पर 13 रन बनाए। पार्थिव की धमाकेदार पारी की बदौलत आरसीबी ने शुरुआती छह ओवर में एक विकेट पर 70 रन बना लिए थे।

मौजूदा सीजन में पावरप्‍ले के दौरान ये दूसरा श्रेष्‍ठ स्‍कोर है।

डिविलियर्स का धुआंधार अर्धशतक

शुरुआती छह ओवर के बाद किंग्‍स इलेवन ने फील्डिंग को फैलाया। छह ओवर में 70 रन पर एक विकेट गंवाने वाली आरसीबी ने 13 ओवर में 99 रन पर चार विकेट खो दिए थे। इसके बाद एबी डिविलियर्स नाम का तूफान आया। डिविलियर्स ने 14वें ओवर में स्पिनर मुरुगन अश्विन की गेंद पर छक्‍का जड़ अपने इरादे जता दिए।

डिविलियर्स के आक्रामक तेवर देख किंग्‍स इलेवन के गेंदबाज अनुशासित गेंदबाजी करना भूल गए। आखिर के तीन ओवर में डिविलियर्स और मार्कस स्‍टोइनिस ने कुल 64 रन बटोरकर आरसीबी के टोटल को 200 से अधिक रन तक पहुंचाया।

अश्विन ने की किफायती गेंदबाजी

जहां एक ओर पंजाब के सभी गेंदबाजों की धुलाई हो रही थी वहीं कप्‍तान आर अश्विन की गेंदबाजी को विपक्षी बल्‍लेबाज सम्‍मानपूर्वक खेल रहे थे। नतीजतन अश्विन ने अपने चार के स्‍पैल में महज 15 रन देकर मोइन अली का विकेट हासिल किया। मोइन ने चार रन बनाए।

अश्विन ने अपने शुरू के तीन ओवर में केवल 10 रन खर्च किए थे।

कोहली की गेंदबाजी में बदलाव रंग लाई

आरसीबी की तरह किंग्‍स इलेवन ने भी शुरुआत अच्‍छी की। डेल स्‍टेन की जगह टिम साउदी को आरसीबी की प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। साउदी ने अपने पहले ओवर में 14 रन दिए। उमेश यादव ने खतरनाक बल्‍लेबाज क्रिस गेल को आउट किया। गेल ने 10 गेंदों पर 23 रन बनाए जिसमें 4 चौके और एक छक्‍का शामिल था।

मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने लय बरकरार रखी। पंजाब ने शुरुआती छह ओवर में 1 विकेट पर 68 रन बनाए थे। हालांकि पावरप्‍ले के बाद भी पंजाब का स्‍कोरबोर्ड गतियमान था। नौ ओवर में पंजाब ने 1 विकेट पर 101 रन बनाए थे।

पूरन ने उम्‍मीदें बढ़ाईं लेकिन आरसीबी ने डेथ ओवर्स में किया कमाल

TRENDING NOW

निकोलस पूरन ने पांच छक्‍के और एक चौका लगाकर पंजाब की जीत की उम्‍मीदें बढ़ाईं लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों ने डेथ ओवर में शानदार वापसी की। पूरन को एक जीवनदान भी मिला था। हालांकि इसके बावजूद पूरन कुछ खास कमाल नहीं कर सके। वो जीवनदान मिलने के बाद और दो रन जोड़कर चलते बने।