×

IPL 2020 : 'यूनिवर्स बॉस' पर होगी सबकी नजर, बनाएंगे 'छक्कों' का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

गेल एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल के चार टूर्नामेंटों में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना चुके हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 10, 2020 1:44 PM IST

वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle)  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें एडिशन के दौरान अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर सकते हैं। गेल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की ओर खेलेंगे। वह टी20 क्रिकेट में 1000 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं।

टी20 में 978 छक्के लगा चुके हैं क्रिस गेल 

आईपीएल में सर्वाधिक 326 छक्के लगाने वाले गेल ने टी20 क्रिकेट में अब तक 978 छक्के लगाए हैं और इस तरह से उन्हें 1000 का जादुई आंकड़ा छूने के लिए केवल 22 छक्कों की जरूरत है। गेल अभी तक आईपीएल में 11 टूर्नामेंट में खेले हैं और इनमें से छह अवसरों पर उन्होंने 22 से अधिक छक्के लगाये। टी20 में सर्वाधिक चौके (1026) लगाने का रिकार्ड भी गेल के नाम पर है।

IPL 2020: 14 महीने बाद Dhoni की होगी वापसी, जानें Full Squad

गेल निजी कारणों से कैरेबियाई प्रीमियर लीग में नहीं खेले थे लेकिन आईपीएल में वह किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व करने के लिये तैयार हैं जिसकी तरफ से पिछले साल उन्होंने 34 छक्के और 2018 में 27 छक्के जड़े थे।

4 बार आईपीएल में सर्वाधिक छक्के लगा चुके हैं गेल 

गेल एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल के चार टूर्नामेंटों में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने 2011 (44 छक्के), 2012 (59), 2013 (51) और 2015 (38) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से खेलते हुए यह रिकार्ड बनाया था। वह आगामी आईपीएल के दौरान 21 सितंबर को अपना 41वां जन्मदिन मनाएंगे।

कोहली एंड कंपनी की क्या है मजबूती और कमजोरी, जानें Full Squad

इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2013 में आरसीबी की तरफ से पुणे वॉरियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रन की अपनी रिकार्ड पारी के दौरान 17 छक्के लगाए थे जो आईपीएल का रिकॉर्ड है। टी20 के किसी एक मैच में सर्वाधिक 18 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी गेल के नाम पर है लेकिन उन्होंने यह कारनामा 2017 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में किया था।

आईपीएल में गेल के बाद सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में एबी डिविलियर्स (AB de Villiers 212) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni 209) शामिल हैं। ओवरऑल सूची में भी गेल के बाद वेस्टइंडीज के एक अन्य धुरंधर कीरोन पोलार्ड (672) का नंबर आता है लेकिन वह उनसे काफी पीछे हैं।

टी20 में 13 हजार से अधिक रन बना चुके हैं गेल  

यही नहीं टी20 में सर्वाधिक रन (13,296), सर्वाधिक शतक (22), सर्वाधिक अर्धशतक (82), एक पारी में सर्वोच्च स्कोर (नाबाद 175), सबसे तेज शतक (30 गेंद), हारने वाली टीम की तरफ से मैच में सर्वाधिक रन (नाबाद 151), एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन (2015 में 1665), सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच (58) और एक पारी में चौके-छक्कों से सर्वाधिक रन (154 बनाम पुणे वॉरियर्स) का रिकॉर्ड भी गेल के नाम पर है लेकिन आईपीएल के दौरान वह एक ऐसा रिकॉर्ड भी बना सकते हैं जिसके करीब वह कभी फटकना भी नहीं चाहेंगे।

27 बार शून्य पर आउट हुए हैं गेल 

TRENDING NOW

यह रिकॉर्ड है टी20 में सर्वाधिक बार खाता नहीं खोल पाने यानि शून्य पर आउट होने का। गेल टी20 में अब तक 27 बार खाता खोलने में नाकाम रहे हैं और इस मामले में वह पाकिस्तान के उमर अकमल के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं। पहले स्थान पर वेस्टइंडीज के ही ड्वेन स्मिथ (28) हैं। दिलचस्प बात यह है कि टी20 में शून्य पर आउट हुए बिना सर्वाधिक पारियां (145) खेलने का रिकॉर्ड भी गेल के नाम पर दर्ज है। यह रिकॉर्ड उन्होंने 10 फरवरी 2012 से पांच फरवरी 2016 के बीच बनाया था।