×

आईपीएल 2017: किन खिलाड़ियों पर रहेगी दिल्ली डेयरडेविल्स की नजर

20 फरवरी को होने वाली नीलामी के लिए दिल्ली टीम है तैयार, युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - February 18, 2017 10:00 AM IST

दिल्ली डेयरडेविल  © AFP
दिल्ली डेयरडेविल © AFP

दिल्ली डेयरडेविल आईपीएल की सबसे दुर्भाग्यशाली टीम मानी जाती है। बड़े स्टार खिलाड़ियों से सजी होने के बावजूद यह टीम कभी भी खिताब नहीं जीती, यहां तक की फाइनल मैच खेलना भी दिल्ली के लिए दूर की कौड़ी है। इस टीम ने शुरुआत दिल्ली के दो प्रसिद्ध खिलाड़ियों वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर के की थी लेकिन दोनों ही खिलाड़ी जल्द ही इस फ्रेन्चाइजी से अलग हो गए। फिलहाल टीम की बागदौड़ तेज गेंदबाज जहीर खान के हाथों में है। इस सत्र में दिल्ली की टीम अपना पूरा जोर लगाकर खिताब जीतना चाहेगी। इसके लिए उसे जरूरत होगी एक संतुलित टीम की जो हर पक्ष में मजबूत हो।

दिल्ली टीम ने इस बार कई खिलाड़ियों को रिलीज भी किया है। हालांकि इस सूची में कोई बड़ा नाम नहीं है। इस सूची में ऐसे खिलाड़ी जरूर है जिन्हें पिछले सत्र में ऊंची कीमत देकर खरीदा गया था लेकिन उनका प्रदर्शन उसके अनुरूप नहीं रहा। इन खिलाड़ियों में से अखिल हेरवाडेकर का प्रदर्शन रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से अच्छा रहा था। ये भी पढ़ें: आईपीएल 2017: गेंदबाजों पर रहेगी रॉयल चैलेंजर बैंगलौर की नज़र

टीम से बाहर किए गए खिलाड़ियों की सूची:

खिलाड़ी बोली की लागत
नाथन कॉल्टर-नाइल 4.25 करोड़
जोएल पेरिस 30 लाख
इमरान ताहिर 1 करोड़
पवन नेगी 8.5 करोड़
पवन सूयल 10 लाख
अखिल हेरवाडेकर 10 लाख
महिपाल लोमरोर 10 लाख

अब बात करते हैं उन खिलाड़ियों की जिन्हें टीम में बरकरार रखा गया है। यह सूची काफी लंबी है, जिसमें कई मशहूर नाम शामिल है। दिल्ली की टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी है जिनके नाम हाल फिलहाल में काफी प्रसिद्ध हुए हैं। करुण नायर, जिन्होंने हाल ही में तिहरा शतक जड़ा है दिल्ली टीम का हिस्सा है। वहीं जयंत यादव जैसे ऑलराउंडर स्पिन गेंदबाज और रिषभ पंत जैसे विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज को भी टीम में बरकरार रखा गया। हालांकि विकेटकीपरिंग के लिए संजू सैमसन भी टीम में है। ये भी पढ़ें: आईपीएल 2017 नीलामी में क्या खरीदना चाहेगी मुंबई इंडियंस, जानें

टीम में बरकरार खिलाड़ियों की सूची:

खिलाड़ी बोली की लागत
जे पी ड्यूमिनी 2.2 करोड़
मोहम्मद शमी 4.25 करोड़
क्वीन डी कॉक 3.5 करोड़
शाहबाज नदीम 85  लाख
मयंक अग्रवाल 1.6 करोड़
जयंत यादव 10  लाख
अमित मिश्रा 3.5 करोड़
श्रंयस अय्यर 2.6 करोड़
जहीर खान 4 करोड़
सैम बिलिंग्स 30 लाख
संजू सैमसन 4.2 करोड़
क्रिस मॉरिस 7 करोड़
कार्लौस ब्रेथवेट 4.2 करोड़
करुण नायर 4 करोड़
रिषभ पंत 1.9 करोड़
सी वी मिलिंद 10 लाख
सैयद खलिल अहमद 10 लाख
प्रत्युक्ष सिंह 10 लाख

दिल्ली टीम के पास इस समय पांच विदेशी खिलाड़ियों को मिलाकर कुल 17 खिलाड़ी है। दिल्ली की टीम इस नीलामी दस खिलाड़ी खरीद सकता है जिसमें केवल चार विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। रीटेन खिलाड़ियों पर दिल्ली ने कुल 42.9 करोड़ रुपए खर्च किए है। इसके बाद नीलामी के लिए डेयरडेविल्स के पास 23.1 करोड़ का बजट है। जीएमआर समूह के मालिकाना हक वाली दिल्ली टीम ने इस साल निजी क्रिकेट टूर्नामेंट में 300 रन बनाने वाले मोहित अहवावत को खरीदने में रुचि दिखाई है। हो सकता है इस सत्र में मोहित दिल्ली की ओर से खेलते दिखे। ये भी पढ़ें: आईपीएल 10 नीलामी में क्या खरीदना चाहेगी कोलकाता नाइटराइडर्स, जानें

TRENDING NOW

अगर देखा जाए तो दिल्ली की टीम ज्यादा से ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों को खरीदने की कोशिश करेगी। गेंदबाजी में दिल्ली के पास शमी, जयंत यादव, जहीर खान और अमित मिश्रा हैं। साथ ही रणजी ट्रॉफी में इस बार शानदार प्रदर्शन करने वाले शाहबाज नदीम जिन्हें पिछले आईपीएल में इतने ज्यादा मौके नहीं मिले थे टीम में खेलते दिख सकते हैं। दिल्ली के गेंदबाजी पक्ष में कोई कमी नज़र नहीं आती। अब अगर बल्लेबाजी की बात करें तो कुछ नए चेहरे आने की पूरी गुंजाइश है। बाकी टीमों की तरह दिल्ली की भी नजर बेन स्टोक्स पर रहेगी। वहीं हैदराबाद द्वारा रिलीज किए गए इंग्लैंड वनडे टीम के कप्तान इयॉन मॉर्गन पर भी दिल्ली की टीम बोली लगा सकती है। हैदराबाद टीम से रिलीज किए आदित्य तरे भी इस बार के रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए बढ़िया प्रदर्शन किया था। दिल्ली टीम ने हमेशा से ही कीमत की बजाय खिलाड़ी के प्रदर्शन को ज्यादा तवज्जो दी है। इसलिए अगर इस बार दिल्ली कई युवा खिलाड़ियों को खरीदे तो इसमें कोई हैरान करने वाली बात नहीं होगी।