×

केएल राहुल ने सीरीज के पांचवें मैच में बनाया टेस्ट करियर का 5वां शतक

इस शतक के साथ ही केएल राहुल ने पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर और साथी बल्लेबाज शिखर धवन की बराबरी कर ली है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 11, 2018 6:02 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में पहला शतक बनाया है। सीरीज के आखिरी मैच की अंतिम पारी में राहुल के बल्ले से निकाला शतक काफी अहम है। इस शतक के साथ ही उन्होंने पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर और साथी बल्लेबाज शिखर धवन की बराबरी कर ली है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ले से रन बनाने में नाकाम रहे राहुल का सर्वाधिक स्कोर इससे पहले 37 रन था। इस सीरीज में यह पहला मौका है जब ओपनर ने पचास रन के आंकड़े को पार किया है।

राहुल ने की गावस्कर और धवन की बराबरी

भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग करते हुए टेस्ट मैच की चौथी पारी में विदेश में शतक बनाने वाले केएल राहुल तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल से पहले सुनील गावस्कर ने तीन बार ये कारनामा किया है जबकि शिखर धवन भी ऐसा कर चुके हैं। गावस्कर ने 1971 और 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथी पारी में शतक बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1977 में भी पूर्व कप्तान ने चौथी पारी में शतक जमाया था। शिखर धवन ने न्यूजीलैंड में 2014 में शतक बनाया था।

राहुल ने पांचवें टेस्ट का आखिरी दिन बनाया शतक

इस सीरीज में अब तक रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे केएल राहुल  ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 118 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। राहुल का यह टेस्ट करियर में पांचवां शतक है। इस पारी में उन्होंने 16 चौके लगाए जबकि एक छक्का भी मारा। 87 रन से 100 तक पहुंचने के दौरान राहुल ने तीन चौके लगाए जबकि आदिल राशिद को छक्का भी जड़ा।

2016 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट शतक

TRENDING NOW

राहुल ने चेन्नई टेस्ट मैच के दौरान साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ ही अपना आखिरी शतक बनाया था। चेन्नई में राहुल ने 199 रन की पारी खेली थी जो उनके करियर की सबसे बड़ी पारी है।