×

...जब शुरुआती 6 में से 5 मुकाबले हारने के बावजूद मुंबई इंडियंस बना IPL चैंपियन

मुंबई की टीम सर्वाधिक चार बार आईपीएल खिताब पर कब्‍जा कर चुकी है.

Mumbai Indians IPL 2015

Mumbai Indians (IPL 2015 Final) @ Twitter

आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस को सबसे सफल टीम माना जाता है. फैन्‍स के बीच ये सोच ऐसे ही नहीं बनी है. रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई फ्रेंचाइजी के पास ऐसे-ऐसे धुरंधर हैं जो अपने दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं. आज 24 मई 2020 है. प्‍लैशबैक में जाएं तो आज से ठीक पांच साल पहले मुंबई की टीम ने पहले छह में से पांच मुकाबले हारने के बावजूद आईपीएल खिताब पर कब्‍जा किया था.

ICC के लगाए बैन और कोरोनावायरस के बीच वापसी के दिन गिन रहे हैं शाकिब अल हसन

रोहित शर्मा की टीम ने 24 मई 2015 को दूसरी बार आईपीएल खिताब जीता था. सीजन के पहले हाफ के प्रदर्शन के बाद ही यह साफ हो गया था कि मुंबई इंडियन्‍स का उक्‍त सीजन में अब कोई भविष्‍य नहीं बचा है, लेकिन एक के बाद एक सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्‍थान रॉयल्‍स, किंग्‍स इलेवन पंजाब, दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ मुंबई ने जीत दर्ज की.

अब 11 मैचों में मुंबई के पास छह जीत थी, लेकिन 12वें मुकाबले में उसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों हार झेलनी पड़ी. फिर कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद को परास्‍त कर इस टीम ने प्‍लेऑफ में जगह पक्‍की की. रोहित शर्मा की टीम ने इसके बाद पहले क्‍वालिफायर में चेन्‍नई और फाइनल में फिर चेन्‍नई को 41 रनों से परास्‍त कर दूसरी बार आईपीएल टाइटल जीता.

ICC के लगाए बैन और कोरोनावायरस के बीच वापसी के दिन गिन रहे हैं शाकिब अल हसन

इससे पहले मुंबई ने साल 2013 में आईपीएल खिताब पर कब्‍जा किया था. साल 2017 और 2019 में भी यह खिताब रोहित की फ्रेंचाइजी ने ही अपने नाम किया.

trending this week