×

Highlights: वो तीन लम्हें जिसने पहले दिन बदल दी खेल की सूरत

चौथे विकेट के लिए की गई कप्तान जो रूट और जॉनी वेयरस्टो की 104 रन की साझेदारी तोड़ कोहली ने दिन को अपने हक में कर लिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - August 2, 2018 11:58 AM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट का पहला दिन खत्म हुआ इंग्लैंड 285 रन पर नौ विकेट गंवा चुकी थी। आखिरी सत्र में 69 रन पर टीम ने अपने छह विकेट गंवाए। चौथे विकेट के लिए की गई कप्तान जो रूट और जॉनी वेयरस्टो की 104 रन की साझेदारी तोड़ कोहली ने दिन को अपने हक में कर लिया

कोहली के प्लेइंग इलेवन ने सबको चौंकाया

टॉस के बाद जब कप्तान कोहली ने बताया कि चेतेश्वर पुजारा को बाहर बिठाया गया है तो इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया। सोशल मीडिया पर पुजारा को बाहर किए जाने पर काफी प्रतिक्रिया भी आई। शिखर धवन और मुरली विजय को ओपन कराने का फैसला कोहली ने लिया जिसका मतलब था तीसरे नंबर पर केएल राहुल खेलेंगे और पुजारा बाहर बैठेंगे।

अश्विन की फिरकी में एक बार फिर फंसे एलिस्टर कुक 

आर अश्विन ने एलिस्टर कुक को आठवीं बार टेस्ट क्रिकेट में अपना शिकार बनाया। ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन के बाद ऐसा करने वाले अश्विन दूसरे गेंदबाज हैं। सातवें ओवर में ही गेंदबाजी के लिए बुलाए गए अश्विन ने 11 वीं गेंद पर ही कुक को क्लीन बोल्ड कर चलता कर दिया।

मोहम्मद शमी ने दिए दो झटके

पहले यो-यो टेस्ट में नाकाम, निजी उलझनें और उस पर फिटनेस पर उठते सवालों का जवाब देते हुए मोहम्मद शमी ने पहले दिन दो विकेट निकाले। गेंदबाजी में शमी वैसे नजर नहीं आए जैसी लय दक्षिण अफ्रीका में दिखी थी लेकिन फिर भी 19 ओवर की गेंदबाजी में 64 रन देकर दो अहम विकेट निकाल उन्होंने कप्तान के फैसले को सही  साबित किया।

कोहली ने रूट से दिलाया टीम को छुटकारा

भारत के खिलाफ 12वें मैच में 9वां अर्धशतक जड़ इंग्लिश कप्तान जो रूट शतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन कप्तान विराट कोहली ने सटीक थ्रो कर उनकी पारी का अंत कर दिया।

69 रन बनाते बनाते गिरे 6 विकेट

TRENDING NOW

जो रूट और जॉनी वेयरस्टो ने चौथे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी कर टीम के बड़े स्कोर की उम्मीद बनाई लेकिन इस जोड़ी के टूटते ही इंग्लैंड की पारी बिखर गई। आखिरी के 6 विकेट तो महज 69 रन बनाते-बनाते गिर गए।