×

2016 में टीम में वापसी करने वाले खिलाड़ी

पार्थिव पटेल ने 8 साल बाद तो गौतम गंभीर ने 2 साल बाद टीम में वापसी की

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - December 28, 2016 2:49 PM IST

साल 2016 में वापसी करने वाले खिलाड़ी © Getty Images
साल 2016 में वापसी करने वाले खिलाड़ी © Getty Images

साल 2016 गवाह रहा कई ऐसे खिलाड़ियों का जिन्होंने इस साल टीम में वापसी की। दुनियाभर के कई ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने अपनी वापसी के बारे में सोचना ही छोड़ दिया था, उन्हें इस साल टीम में वापस आने का मौका मिला और उन्होंने अपनी-अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन भी किया। आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने इस साल टीम में वापसी करते हुए शानदार खेल दिखाया।

1. मोहम्मद आमिर, पाकिस्तान: स्पॉट फिक्सिंग में नाम आने के बाद क्रिकेट से बैन झेल रहे पाकिस्तान के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने साल 2016 में एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। वापसी के बाद ही आमिर को पाकिस्तान टीम में तीनों ही फॉर्मेट में जगह मिल गई। टेस्ट मैचों में आमिर ने इस साल उसी टीम के खिलाफ वापसी की जिस टीम के खिलाफ उन्हें प्रतिबंध का सामना करना पड़ा था। वहीं वनडे में उन्होंने साल के शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी की और टी20 में भी उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ ही वापसी की थी। ये भी पढ़ें: साल 2016 में वनडे क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज

साल 2016 में आमिर ने कुल टेस्ट 10 टेस्ट मैच खेले, इस दौरान उन्होंने 30 विकेट झटके और एक मैच में उनका सर्वोच्च 134 रन देकर पांच विकेट रहा, वहीं इस साल उन्होंने 9 वनडे मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए, और उनका सर्वोच्च 28 रन देकर 3 विकेट रहा। वहीं 13 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 11 विकेट हासिल किए। साफ है आमिर ने इस साल बेहतरीन वापसी की।

2. आशीष नेहरा, भारत: लगभग पांच साल आशीष नेहरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। नेहरा ने साल 2016 में भारतीय टीम में बेहतरीन वापसी करते हुए शानदार गेंदबाजी की। नेहरा को जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबले में खिलाया गया और उन्होंने अपनी तेजी और स्विंग से कंगारू बल्लेबाजों के धुएं छुड़ा दिए। नेहरा 2016 में भारत की तरफ से 15 टी20 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 18 विकेट झटके। वहीं नेहरा का सर्वश्रेष्ठ 23 रन देकर 3 विकेट रहा और उनका एकॉनमी रेट 7.01 का रहा। हालांकि नेहरा को सिर्फ टी20 के लिए ही भारतीय टीम में जगह मिली और उन्हें टेस्ट-वनडे में खेलने का मौका नहीं मिला।

3. मोहम्मद शमी, भारत: 26 साल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 2015 के विश्व कप में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपनी झोली में 17 विकेट डाले थे। लेकिन उसके बाद वह चोटिल हो गए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच 2015 में उनका आखिरी मैच था। विश्व कप के दौरान शमी के घुटने में चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें पूरी तरीके से ठीक होने में साल भर लग गया। शमी ने साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ फिर से वापसी की और शानदार गेंदबाजी करते हुए सीरीज में कुल 11 विकेट झटके। शमी ने भारत की जीत में अहम योगदान दिया था। वहीं इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 मैचों में कुल 8 विकेट हासिल किए और इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी चोटिल होने से पहले शमी ने 3 मैचों में कुल 8 विकेट लिए। साफ है शमी ने साल 2016 में गजब की वापसी की और भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी की धार बन कर उभरे।

4. पार्थिव पटेल, भारत: इंग्लैंड के खिलाफ रिद्धिमान साहा के चोटिल होने के बाद पार्थिव पटेल को टीम में वापसी करने का मौका मिला। पार्थिव पटेल ने 8 साल बाद भारतीय टीम में वापसी की थी। 8 साल बाद टीम में वापसी करना आसान नहीं था, लेकिन पार्थिव पटेल ने खुद पर दबाव नहीं आने दिया और शानदार बल्लेबाजी की। पार्थिव पटेल ने वापसी के बाद अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में 42 और दूसरी पारी में नाबाद 67 रनों की पारी खेली। वहीं इसके बाद पार्थिव ने मुंबई में 15 और चेन्नई में 71 रनों की पारी खेली। साफ है पार्थिव ने अपनी वापसी के मौके को खराब नहीं होने दिया और गजब का खेल दिखाया। 2016 में पार्थिव ने 3 मैचों की चार पारियों में 65 की औसत के साथ कुल 195 रन बनाए। इस दौरान पार्थिव ने 2 अर्धशतक भी लगाए।  [Also Read: साल 2016 की सबसे विस्फोटक पारियां]

5. गौतम गंभीर, ऑस्ट्रेलिया: वहीं साल 2016 एक और खिलाड़ी के लिए काफी यादगार रहा और वह हैं भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर। गंभीर ने लगभग 2 साल भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की। के एल राहुल के चोटिल होने पर टीम मैनेजमेंट ने गंभीर के नाम का ऐलान किया और सभी लोगों को हैरानी में डाल दिया। हालांकि गंभीर को घरेलू सत्र में बेहतरीन खेल दिखाने का ईनाम मिला और वह राष्ट्रीय में वापसी करने में सफल रहे। कीवी टीम के खिलाफ तीसरे टेस्ट में गंभीर ने पहली पारी में तेज गति से 29 रन बनाए लेकिन वह अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके और 29 पर ही आउट हो गए। हालांकि दूसरी पारी में उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया और 56 गेंदों में 50 रन बनाए। इसके बाद गंभीर को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी खिलाया गया लेकिन वह पहली पारी में 29 और दूसरी पारी में शून्य पर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद गंभीर को टीम से बाहर कर दिया गया लेकिन अगर टीम को जरूरत हुई तो फिर से उन्हें मौका दिया जा सकता है।

6. युवराज सिंह, भारत: भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह हमेशा सुर्खियों में रहते हैं फिर चाहे वो मैदान के अंदर की खबर को लेकर हो या फिर मैदान के बाहर की खबरों के लेकर हों। युवराज सिंह ने भारतीय टीम में इस साल वापसी की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में अपना दमखम दिखाया। हालांकि युवराज सिंह के लिए 2016 कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने 15 मैचों में 166 रन बनाए और इस दौरान उनका सर्वोच्च 35 रन रहा। लेकिन युवराज हमेशा से भारत के लिए मैच विनर रहे हैं और उनकी अक्रामक बल्लेबाजी से भारत ने कई बड़े मैच जीते हैं। हाल ही में युवराज सिंह हेजल कीच के साथ शादी के बंधन में भी बंधे।

7. मुस्ताफिजुर रहमान, बांग्लादेश: बांग्लादेश के लिए बहुत ही कम समय में शानदार गेंदबाज बनकर उभरे मुस्ताफिजुर रहमान ने साल 2015 में हर टीम के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उन्हें खेलना बड़े से बड़े बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो रहा था। उनकी गेंदों को पहचान पाना ज्यादातर बल्लेबाजों के लिए टेढी खीर लग रहा था। मुस्ताफिजुर ने बहुत ही कम समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बना ली थी। लेकिन 2015 के अंत में मुस्ताफिजुर रहमान चोटिल हो गए और क्रिकेट से दूर हो गए। चोटिल होने के बाद वह क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट से दूर हो गए। लेकिन 2016 के अंत तक वह फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने में सफल रहे और न्यूजीलैंड दौरे पर बांग्लादेश की टीम में शामिल कर लिए गए। चोट के बाद उन्होंने बेहतरीन वपासी की और पहले मैच में उन्होंने 2 विकेट लिए।  [Also Read: साल 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी]

8. शफीउल इस्लाम, बांग्लादेश: बांग्लादेश के गेंदबाज शफीउल इस्लाम ने लगभग दो साल बाद टीम में वापसी की। शफीउस इस्लाम ने अपना आखिरी टेस्ट 2014 में और आखिरी वनडे में 2014 में ही खेला था। इसके बाद वह टीम से बाहर चल रहे थे। लेकिन दो साल बाद इस्लाम ने राष्ट्रीय में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की। शफीउल इस्लाम ने 2016 में बांग्लादेश के लिए चार वनडे मैचों में खेलते हुए 5 विकेट झटके और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन देकर 2 विकेट रहा। इस्लाम ने 2016 में अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ अक्टूबर में खेला था और उन्होंने उस मैच में 2 विकेट झटके थे।

9. शॉन मार्श, ऑस्ट्रेलिया: साल 2015 में सिर्फ एक वनडे मैच खेलने वाले शॉन मार्श ने 2016 में टीम में फिर से वापसी की और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया। लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे मार्श ने समझबूझ से बल्लेबाजी करते हुए शाऩदार खेल दिखाया और पहले दोनों मैचों में अर्धशतक लगाया। मार्श ने पहले मैच में 71 और दूसरे मैच में 62 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बाद मार्श के प्रदर्शन में फिर से गिरावट आ गई। साल 2016 में मार्श ने 5 मैचों में 29 की औसत के साथ 146 रन बनाए और उनका सर्वोच्च 71 रन रहा।

TRENDING NOW

10. एस बद्री, वेस्टइंडीज: साल 2014 से टी20 टीम से बाहर चल रहे एस बद्री ने 2016 में टीम में फिर से वापसी की। इस साल उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वापसी करते हुए किफायती गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया और टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे। बद्री ने साल 2016 में 10 मैचों में 11 विकेट झटके। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ 12 रन देकर 3 विकेट रहा। बद्री का एकॉनमी 6.08 का रहा। वापसी के बाद बद्री ने अपनी फिरकी से वेस्टइंडीज के काफी मैच जिताए और टीम के लिए काफी उपयोगी भी साबित हुए।