×

Rashid Khan Wedding: अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान शादी के बंधन में बंधे

अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान शादी के बंधन में बंध गए हैं. 3 अक्तूबर, गुरुवार को राशिद अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शादी के बंधन में बंध गए. सोशल मीडिया पर राशिद की शादी के वीडियो बहुत वायरल हो रहे हैं. राशिद को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 स्पिनर माना जाता है. उन्होंने पश्तून रीति-रिवाज से...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - October 4, 2024 8:47 AM IST

अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान शादी के बंधन में बंध गए हैं. 3 अक्तूबर, गुरुवार को राशिद अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शादी के बंधन में बंध गए. सोशल मीडिया पर राशिद की शादी के वीडियो बहुत वायरल हो रहे हैं. राशिद को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 स्पिनर माना जाता है. उन्होंने पश्तून रीति-रिवाज से शादी की. उनकी शादी में अफगानिस्तान के कई क्रिकेटर्स शामिल हुए. सोशल मीडिया पर राशिद की शादी के बारे में खूब बात हो रही है.

अफगानिस्तान के कई क्रिकेटर्स ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं. अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी भी उनमें से एक हैं जिन्होंने राशिद के साथ अपनी तस्वीर साझा की है और राशिद को बधाई दी है.

नबी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘एक और एकमात्र किंग खान, राशिद खान तुम्हें शादी की बहुत-बहुत बधाई. तुम्हें जीवनभर के प्यार, खुशी और कामयाबी की बहुत-बहुत बधाई.’

राशिद इस पीढ़ी के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं. उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं. वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज से 50 और 100 विकेट लेने का कीर्तिमान उनके नाम था. इससे पहले, राशिद आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज हैं.

राशिद के साथ ही उनके तीन भाइयों की भी शादी हुई है. तस्वीरें और वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि वहां कितनी सुरक्षा का इंतजाम है.

TRENDING NOW