×

अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया कर सकती है बड़े बदलाव !

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के पास अपनी बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को आजमाने का मौका है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 25, 2018 9:14 AM IST

भारतीय टीम को एशिया कप के आखिरी सुपर फोर मुकाबले में अफगानिस्तान से खेलना है। टीम इंडिया पहले ही फाइनल में अपना स्थान बना चुकी है लिहाजा अफगानिस्तान के खिलाफ टीम में बदलाव कर सकती है।

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के पास अपनी बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को आजमाने का मौका है। लोकेश राहुल, दीपक चाहर, खलील अहमद, मनीष पांडे, सिद्धार्थ कौल अफगानिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं।

बल्लेबाजी में धवन की जगह राहुल

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में शतक जमाने वाले केएल राहुल ने टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच में भी शतक बनाया था। राहुल को अफगानिस्तान के खिलाफ शिखर धवन को आराम देकर मौका दिया जा सकता है।

दिनेश कार्तिक या रायडू की जगह मनीष पांडे

इंडिया बी की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी कर लय हासिल करने वाले मनीष पांडे को कप्तान रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ उतार सकते हैं। दिनेश कार्तिक या अंबाती रायडू की जगह मनीष को खिलाया जा सकता है।

बुमराह या भुवनेश्वर की जगह खलील

जसप्रीत बुमराह या भुवनेश्वर कुमार को आराम देकर अफगानिस्तान के खिलाफ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को मौका दिया जा सकता है। हो सकता है भुवनेश्वर को भी बाहर बिठाकर ऑलराउंडर दीपक चाहर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाए। चाहर गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

टीमें :

TRENDING NOW

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), लोकेश राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, दीपक चहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद।