×

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान

सितंबर में आयोजित होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा की गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - August 18, 2017 12:39 PM IST

ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम © Getty Images
ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम © Getty Images

ऑस्ट्रेलिया टीम के भारत दौरे पर होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए आज ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। सितंबर में शुरू होने वाले इस दौरे को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट प्रशंसक उत्साहित हैं। बोर्ड ने वनडे और टी20 के लिए दो अलग-अलग टीमों का ऐलान किया है। स्टीवन स्मिथ की कप्तानी में कंगारू टीम ये दौरा करेगी। इस टीम में जाने-पहचाने नामों के साथ कुछ नए चेहरे भी शामिल हैं। बता दें कि अब तक बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा नहीं की है और ना ही मैच के वेन्यू तय हो पाए हैं।

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम: स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, एस्टन एगर, हिल्टन कार्टराइट, नाथन कूल्टर-नाइल, पैट्रिक कमिंस, जेम्स फॉकनर, एरन फिंच, जॉश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोनिस, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा।

भारत दौरे पर आने वाली ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम में एस्टन एगर, हिल्टन कार्टराइट ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार भारत की जमीन पर क्रिकेट खेलेंगे। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज एस्टन ने जहां केवल दो वनडे खेले हैं, वहीं दाएं हाथ के बल्लेबाज हिल्टन भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं। वहीं वनडे टीम में स्मिथ और वॉर्नर के साथ एरन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल जैसे धमाकेदार बल्लेबाज शामिल हैं। [ये भी पढ़ें: भारत दौरे से पहले ‘गरजा’ कंगारू टीम का ये गेंदबाज] 

ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भारत दौरे के लिए टीम में जगह नहीं बना सके हैं। चयनकर्ता चाहते हैं कि वह आने वाली एशेज सीरीज के लिए पूरी तरह फिट रहे इसलिए उन्हें सीमित फॉर्मेट से दूर रखा जा रहा है। स्टार्क घरेलू वनडे कप में न्यू साउथ वेल्स के लिए खेल सकते हैं।

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम: स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर (उप-कप्तान), जेसन बेरेंडोर्फ, डैन क्रिश्चियन, नाथन कूल्टर-नाइल, पैट्रिक कमिंस, एरन फिंच, ट्रैविस हेड, मोइसिस हेनरीके, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा।

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टी20 टीम के ज्यादातर खिलाड़ी हाल ही में भारत में आईपीएल खेलकर गए हैं। इस वजह से उन्हें यहां कि पिचों और हालात की अच्छी समझ होगी। हालांकि टी20 टीम में जेसन बेरेंडोर्फ ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलेंगे। बाएं हाथ के गेंदबाज जेसन ने अब तक कुल 38 टी20 मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 53 विकेट लिए हैं।