×

पूर्व खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को दिया जीत का मंत्र

पूर्व तेज गेंदबाज माइकल कैस्प्रोविच का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया टीम को सीरीज जीतने के लिए भारतीय परिस्थितियों से तालमेल बिठाना होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - September 23, 2017 11:58 PM IST

ऑस्ट्रेलिया टीम  © Getty Images
ऑस्ट्रेलिया टीम © Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल कैस्प्रोविच का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को अगर भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत की उम्मीद बरकरार रखनी है तो उसे भारतीय परिस्थितियों से तालमेल बिठाना होगा। कैस्प्रोविच ने कहा कि शुरुआती दो मैचों में भले ही ऑस्ट्रेलिया को हार मिली है, लेकिन वो अभी भी सीरीज से बाहर नहीं हुए हैं। इसलिए टीम की सीरीज जीत की उम्मीदें बरकारर हैं। भारत के खिलाफ खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने शुरुआती दो मैच जीतते हुए 2-0 की बढ़त ले ली है। दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे मैच रविवार यानि कि कल इंदौर में खेला जाएगा।

कैस्प्रोविच ने ऑस्ट्रेलिया दूतावास में आयोजित एक समारोह में कहा, “एक क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर मेरा अनुभव यह कहता है कि ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द भारतीय परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाना होगा। मुझे भरोसा है कि ऑस्ट्रेलिया का कोचिंग स्टाफ इस चुनौती को पार करने की कोशिश कर रहा होगा।” ऑस्ट्रेलिया टीम इस सीरीज के दो मैच लगातार हारकर बैकफुट पर है। पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग काफी खराब रही थी, दो अहम कैच तो कप्तान स्टीवन स्मिथ ने ही छोड़े थे। [ये भी पढ़ें: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे: इंदौर वनडे में महेंद्र सिंह धोनी पूरी करेंगे 100वीं स्टंपिंग]

TRENDING NOW

उन्होंने आगे कहा, “इसके अलावा खिलाड़ियों को फील्डिंग में एक-दूसरे की मदद करनी होगी। खासकर भारतीय स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ कड़ी मेहनत के साथ-साथ अपनी रणनीति को सही तरीके से लागू करना होगा। ऑस्ट्रेलिया के पास कई युवा खिलाड़ी हैं और ये टीम के लिए सबसे अच्छी बात है।”