×

'मुझे लेकर हाईप बनाया जा रहा है, बाकी भारतीय खिलाड़ी भी मैच विनर हैं'

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज गुरुवार से शुरू हो रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 5, 2018 2:25 PM IST

चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज शुरू होने से पहले विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म ऑस्‍ट्रेलिया में लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है, लेकिन खुद विराट कोहली इसे ज्‍यादा तूल नहीं देते हैं। विराट को भी पता है कि इस समय पूरे ऑस्ट्रेलिया का फोकस उन पर है। इसपर विराट का कहना है कि उनके बारे में क्या बोला और लिखा जा रहा है, इस पर उनका बस नहीं चलता है।

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का शुरू से ही एक ही सवाल रहा है कि पिछले दौरे पर यहां 692 रन बनाने वाले कोहली के बल्ले पर अंकुश कैसे लगाया जायेगा। पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर भारतीय कप्तान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो इसे ज्यादा तूल नहीं देते।

विराट ने कहा ,‘‘मैं इस हाइप को नहीं मानता। हमारे सभी बल्लेबाज अकेले दम पर कोई भी मैच जिता सकते हैं। मेरा 120 फीसदी यह मानना है और उन्हें भी खुद पर भरोसा है। बाहर लोग क्या सोचते हैं, वो हमारे नियंत्रण में नहीं है। मैं लोगों से यह नहीं कह सकता कि इस बारे में नहीं लिखे या बोले।’’

एडिलेड के मैदान पर कोहली ने दो टेस्ट में तीन शतक जमाए हैं। उन्होंने इस बारे में कहा ,‘‘मुझे यह मैदान और यह शहर बहुत पसंद है। मुझे नहीं पता कि ये क्या जुड़ाव है लेकिन मुझे यहां आना अच्छा लगता है । हर क्रिकेटर का अपने देश के बाहर एक पसंदीदा मैदान होता है और मेरे लिये वो एडिलेड है। मैंने यहां अपना पहला टेस्ट शतक बनाया था।’’

TRENDING NOW

(एजेंसी इनपुट के साथ)