×

Bangladesh vs Australia, T20I: बांग्लादेश के खिलाफ गंवाई टी20 सीरीज, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Matthew Wade ने गिनाई कमियां

Bangladesh vs Australia, T20I: बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से मात दी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 11, 2021 11:20 AM IST

Bangladesh vs Australia, T20I: बांग्लादेश के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 1-4 से गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने कहा है कि इस सीरीज से कोई सकारात्मक बात निकल कर नहीं आई. बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने चार और मोहम्मद सैफुद्दीन ने आखिरी टी20 मैच में तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को उसके सबसे कम स्कोर 62 रन पर ढेर कर 60 रन से मैच जीता.

वेड ने क्रिकइंफो से कहा, “इस सीरीज से कोई सकारात्मक बात निकल कर नहीं आई, विशेषकर आखिरी मैच में टीम उम्मीद के अनुरूप नहीं खेल सकी. सच्चाई यह है कि हमें स्पिन के खिलाफ बेहतर होने की जरूरत है. टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्हें ऐसे वातावरण में स्कोर करने की जरूरत है.”

वेड ने कहा, “बांग्लादेश की टीम अपने वातावरण में बेहतरीन है. उनके स्पिनरों ने शानदार तरीके से गेंदबाजी की और अतिरिक्त रन बनाने का तरीका खोजा.”

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने साथ ही कहा कि ढाका की पिच पर खेलना चुनौतीपूर्ण था. वेड ने कहा, “मैंने काफी क्रिकेट खेला है लेकिन यह पिच अंतरराष्ट्रीय टी20 के लिहाज से अबतक की सबसे चुनौतीपूर्ण पिच है.”