×

जीत के बाद शाकिब बोले- बल्‍लेबाजों ने पिछले मैच से सबक लिया

तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। तीसरा और निर्णायक टी-20 शनिवार को ढाका में खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 21, 2018 2:46 PM IST

बांग्‍लादेश टी-20 टीम के कप्‍तान शाकिब अल हसन वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में मिली शानदार जीत से बेहद खुश हैं। शाकिब का कहना है कि उनकी टीम के बल्‍लेबाजों ने पहले मैच से सबक लेकर इस मैच में समझदारी भरी क्रिकेट खेली।

बांग्‍लादेश ने गुरुवार को ढाका में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में वर्ल्‍ड चैंपियन विंडीज को 36 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी करने में सफल रही। सीरीज का तीसरा और निर्णायक टी-20 शनिवार को खेला जाएगा।

पढ़ें: ब्रेंडन मैकुलम ने कहा, सभी अच्छी चीजें एक दिन खत्म होती हैं

वेबसाइट क्रिकेटनेक्‍स्‍ट के मुताबिक जीत के बाद शाकिब ने कहा, ‘ उनकी बैटिंग लाइन में काफी गहराई है और उनके सभी खिलाड़ी लंबे-लंबे शॉट्स खेलने में माहिर हैं। इसलिए हम अंत तक चिंतित थे। वे नौंवे नंबर तक बल्‍लेबाजी करते सकते हैं। उस समय तक दोनों टीमों के पास फीफ्टी-फीफ्टी के मौके थे।’

इस मैच में बांग्‍लादेश ने 4 विकेट पर 211 रन बनाए थे। बांग्‍लादेश की ओर से लिटन दास ने 60 जबकि महमूदुल्‍लाह ने नाबाद 43 रन की पारी खेली। जवाब में विंडीज टीम 175 रन ही बना सकी। बांग्‍लादेश की ओर से शाकिब ने नाबाद 42 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में पहली बार टी-20 में 5 विकेट अपने नाम किए।

पढ़ें: ‘पर्थ टेस्‍ट में विराट कोहली और टिम पेन के बीच बहस सीमा से बाहर नहीं थी’

TRENDING NOW

बकौल शाकिब, ‘ हमारे बल्‍लेबाजों ने पिछले मैच से सबक लेकर इस मैच में समझदारी से क्रिकेट खेली। पिछले मैच में उनके गेंदबाजों ने 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी और हमने उन्‍हें 180 की स्‍पीड से हिट करने की कोशिश की थी। लेकिन दूसरे मैच में हमने पेस का इस्‍तेमाल किया जो अच्‍छी रणनीति थी।’