×

कप्‍तान शाकिब बोले-लगातार विकेट गंवाने का खामियाजा भुगतना पड़ा

191 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी बांग्‍लादेश की टीम 17 ओवर में 140 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 23, 2018 3:19 PM IST

बांग्‍लादेश टी-20 टीम के कप्‍तान शाकिब अल हसन  ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद कहा है कि टीम में कुछ जगह ऐसी है जिसमें सुधार करने की जरूरत है।

वर्ल्‍ड चैंपियन वेस्‍टइंडीज ने तीसरे और निर्णायक टी-20 में शनिवार को बांग्‍लादेश को 50 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस मैच में वेस्‍टइंडीज ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए थे।

पढ़ें: ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज हेडन बोले- इंडिया को जीतनी चाहिए टेस्‍ट सीरीज

जवाब में बांग्‍लादेश की टीम 17 ओवर में 140 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। वेस्‍टइंडीज की ओर से ओपनर इविन लुइस ने 36 गेंदों पर 89 रन की तेजर्रार पारी खेली वहीं बांग्‍लादेश की ओर से लिटन दास ने सबसे अधिक 43 रन बनाए।

विंडीज की ओर से कीमो पॉल ने 5 विकेट लिए।

पढ़ें: सोफी डेवाइन के ऑलराउंड प्रदर्शन से एडिलेड स्‍ट्राइकर्स को मिली जीत

मैन ऑफ द सीरीज रहे शाकिब अल हसन ने कहा, ‘ टॉस मायने नहीं रखता। हमने आखिर के 10 ओवर में अच्‍छी वापसी की। शायद ये विकेट 180 रन के लायक था। विंडीज ने ज्‍यादा रन बनाए थे। लक्ष्‍य का पीछा करते हुए हमें जिस रन रेट से रन बनाने थे वो कभी भी ज्‍यादा नहीं रहा। समस्‍या ये रही कि हमने लगातार विकेट गंवाए। अगर पूरी सीरीज की बात करें तो हम अधिकतर समय कई मौकों पर अच्‍छे रहे। टीम में कुछ ऐसी जगह हैं जहां थोड़ी सुधार की गुंजाइश है।’

TRENDING NOW

शाकिब ने इस मैच में खाता भी नहीं खोल सके जबकि गेंदबाजी में उन्‍होंने तीन विकेट अपने नाम किए।