×

बांग्‍लादेश की टी-20 टीम में मोहम्‍मद मिथुन और सैफुद्दीन की वापसी

बांग्‍लादेश और वेस्‍टइंडीज के बीच सीरीज का पहला टी-20 मैच 17 दिसंबर को खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 14, 2018 1:33 PM IST

बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अपनी 14 सदस्‍यीय टीम घोषित कर दी है।

मेजबान बांग्‍लादेश की टीम में मोहम्‍मद मिथुन और मोहम्‍मद सैफुद्दीन की वापसी हुई है जब‍कि मोसादेक हुसैन और अबु जायेद को टीम से बाहर कर दिया गया है।

जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ जो टीम टी-20 सीरीज में खेली थी उनमें उपरोक्‍त परिवर्तन हैं।

पढ़ें: पर्थ टेस्ट में विराट कोहली के शानदार कैच ने पलट दिया खेल

27 वर्षीय मिथुन ने अपना अंतिम टी-20 मैच फरवरी में खेला था। 22 वर्षीय सैफुद्दीन ने भी अपना आखिरी मैच घरेलू सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

सीरीज का पहला टी-20 मैच 17 दिसंबर को सिल्‍हट में जबकि दूसरा और तीसरा क्रमश: मीरपुर में 20 और 22 दिसंबर को खेला जाएगा।

पढ़ें: महिला टीम के कोच पद के लिए आए कुल 13 आवेदन, केवल एक महिला उम्मीदवार

बांग्‍लादेश की टी-20 टीम:

TRENDING NOW

शाकिब अल हसन (कप्‍तान), तमीम इकबाल, सौम्‍य सरकार, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्‍लाह, रुबेल हुसैन, मुस्‍ताफिजुर रहमान, मेहदी हसन मिराज, नजमुल इस्‍लाम, मोहम्‍मद मिथुन, मोहम्‍मद सैफुद्दीन, अबू हैदर और अरिफुल हक।