×

'विंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज जीत से प्रेरणा लेगी बांग्‍लादेश की टीम'

इस वर्ष जुलाई में विंडीज ने टेस्‍ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 12, 2018 5:52 PM IST

बांग्‍लादेश के स्पिन गेंदबाज मेहदी हसन का कहना है कि उनकी टीम वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज जीत से प्रेरणा लेकर तीसरे और निर्णायक वनडे में शुक्रवार को मैदान पर उतरेगी।

इस समय विंडीज टीम बांग्‍लादेश के दौरे पर है। दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। तीसरा और अंतिम वनडे शुक्रवार को सिल्‍हट में खेला जाएगा।

पढ़ें: शतकीय पारी खेलने वाले शाई होप बोले- आखिर तक बल्‍लेबाजी करना चाहता था

इस वर्ष जुलाई में विंडीज ने टेस्‍ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी। इसके बाद बांग्‍लादेश ने लिमिटेड ओवर की सीरीज में जबरदस्‍त वापसी की थी और वनडे सीरीज अपने नाम की थी। बांग्‍लादेश ने पहले वनडे में विंडीज को 48 रन से हराया था ज‍बकि दूसरे वनडे में विंडीज ने बाजी मारकर सीरीज बराबर की थी।

इसके बाद मेहमान टीम ने निर्णायक वनडे 18 रन से जीतकर सीरीज अपने नाम की थी। इसके अलावा टी-20 सीरीज भी उसने जीती थी।

मौजूदा वनडे सीरीज के दूसरे मैच में विंडीज ने चार विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। विंडीज गेंदबाजों ने बांग्‍लोदश को 255 रन पर रोक दिया था। इसके बाद विंडीज ने शाई होप के करियर बेस्‍ट नाबाद 146 रन की बदौलत जीत दर्ज कर ली।

बकौल मेहदी हसन, ‘ हमने शुरुआत अच्‍छी की लेकिन फीनिश सही नहीं कर सके। हम संभवत: 20 रन पीछे रह गए। यदि हम ये 20 रन बनाने में सफल रहते तो स्थिति कुछ और होती। लेकिन हम सीरीज से बाहर नहीं हैं।’

पढ़ें: VIDEO: जन्‍मदिन पर युवराज ने वीडियो संदेश जारी कर फैन्‍स से मांगी मदद

मेहदी ने तीसरा और निर्णायक वनडे करो या मरो वाला बताया।

TRENDING NOW

मेहदी ने कहा, ‘ हमारे लिए अंतिम वनडे करो या मरो वाला बन गया है। इससे पहले हम जब भी इस तरह की स्थिति में फंसे हैं हमने मजबूत वापसी की है। पिछले मैच में विंडीज ने जीत दर्ज की। हम इससे प्ररेणा लेंगे। इसलिए हमारे लिए ये अच्‍छा मौका है कि हम इससे प्रेरणा लेकर अंतिम मैच में मजबूत वापसी करें।