×

इंग्लैंड के खिलाफ चार दिवसीय मैच के लिए रिषभ पंत को इंडिया ए में मिली जगह

इंडिया ए टीम 16 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ चार दिवसीय मैच खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - July 1, 2018 4:54 PM IST

भारतीय राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ताओं ने चार दिवसीय मैचों के लिए भारत ए टीम में रिषभ पंत को शामिल किया है। मौजूदा समय में पंत इंडिया ए की वनडे टीम के स्थाई सदस्य हैं। ये युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इंग्लैंड दौरे पर गई इंडिया ए वनडे टीम के साथ है। बोर्ड के इस फैसले के बाद पंत लंबे फॉर्मेट के लिए भी टीम के साथ रहेंगे। इंग्लैडं के दौरे पर इंडिया ए टीम को 16 जुलाई से एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। पंत अब उस मैच का हिस्सा हो सकते हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-england-deepak-chahar-will-replace-jasprit-bumrah-krunal-pandya-akshar-patel-named-washington-sunders-replacement-723446″][/link-to-post]

चार दिवसीय मैचों के लिए इंडिया ए टीम: करुण नायर (कप्तान), आर समर्थ, मयंक अग्रवाल, अभिमन्यू ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, अंकित बावने, विजय शंकर, केएस भारत (विकेटकीपर), जयंत यादव, शाहबाज नादीम, अंकित राजपूत, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, रजनीश गुरबानी, ऋषभ पंत।

सीमित फॉर्मेट के खिलाड़ी माने जाने वाले पंत ने दिल्ली रणजी टीम के लिए खेलते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। प्रथम श्रेणी करियर के 21 मैचों में पंत के नाम 1,555 रन हैं, जिसमें 5 अर्धशतक और चार शतक शामिल हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकट में पंत का औसत 53.62 और स्ट्राइक रेट 99.36 का है।

TRENDING NOW

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक बयान में चोटिल जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुंदर की जगह इंडिया ए के दीपक चाहर और क्रुनाल पांड्या को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल करने का ऐलान किया है। वनडे सीरीज से भी बाहर हुए सुदंर की जगह अक्षर पटेल को मौका मिला है।