×

विश्व सीरीज जीतने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों को सम्मानित करेगा BCCI

एडुल्जी ने यह खुलासा नहीं किया कि सीओए ने दिल्ली में अपनी पिछली बैठक में दिव्यांग क्रिकेटरों के लिए कितनी धनराशि मंजूर की है

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - September 20, 2019 7:20 PM IST

प्रशासकों की समिति (सीओए) की सदस्य डायना एडुल्जी ने शुक्रवार को कहा कि बीसीसीआई दिव्यांग क्रिकेटरों को पहली टी-20 शारीरिक दिव्यांग विश्व क्रिकेट सीरीज में खिताब जीतने पर नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करेगा।

पढ़ें: T-20 टीम से बाहर किए जाने से चिंतित नहीं चाइनामैन कुलदीप

खिताब के दावेदार भारत ने इस साल अगस्त में वारसेस्टर के न्यू रोड स्टेडियम में मेजबान इंग्लैंड को 36 रन से हराकर खिताब जीता था। एडुल्जी ने हालांकि यह खुलासा नहीं किया कि सीओए ने दिल्ली में अपनी पिछली बैठक में दिव्यांग क्रिकेटरों के लिए कितनी धनराशि मंजूर की है।

एडुल्जी ने एमसीए क्लब में दिव्यांग टीम के सदस्यों और सहयोगी स्टाफ के सम्मान समारोह में आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘हमने दिव्यांग क्रिकेटरों को भी अपने संविधान के दायरे में लिया है, इसलिए अब आप भी बीसीसीआई का हिस्सा हो। हम सभी खिलाड़ियों को सम्मानित कर रहे हैं। दिल्ली में दो दिन पूर्व हुई बैठक में मैंने केवल खिलाड़ियों ही नहीं बल्कि सहयोगी स्टाफ और संघ को भी मदद पहुंचाने का आग्रह किया था।’

पढ़ें: ECB के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल हुए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर

TRENDING NOW

महिला टीम की पूर्व कप्तान ने कहा, ‘यह अभी शुरुआत है। अच्छा खेलो और जीत दर्ज करो।’ इस अवसर पर उपस्थित केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिव्यांग टीम की मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वह कैबिनेट के अपने संबंधित साथियों के सामने यह मसला उठाएंगे।