×

खेलमंत्री ने BCCI के NADA के अंतर्गत आने के कदम का किया स्वागत

वर्षों तक टाल मटोल करने के बाद बीसीसीआई शुक्रवार को नाडा के दायरे में आने को तैयार हो गया

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - August 10, 2019 4:27 PM IST

खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने बीसीसीआई के राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के अंतर्गत आने के फैसले का स्वागत करते हुए इसे खेलों में स्वच्छ और पारदर्शी शासन की दिशा में एक बड़ा कदम करार दिया।

पढ़ें: ‘प्लेइंग इलेवन में वापसी के लिए मुझे और हेजलवुड को कड़ी मेहनत करनी होगी’

वर्षों तक नानुकुर करने के बाद आखिरकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) शुक्रवार को राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) के दायरे में आने को तैयार हो गया जिससे उसके राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) बनने की संभावना बढ़ गई है।

पढ़ें: टेस्ट में नहीं होगी क्रिस गेल की वापसी

रीजीजू ने शनिवार को कहा, ‘मैं नहीं चाहता कि कोई भी मुद्दा या मामला अनसुलझा रहे। सारे मतभेद सर्वसम्मति से निपटा लेने चाहिए क्योंकि मैं खेलों और खिलाड़ियों के हित में खेलों में स्वच्छ और पारदर्शी शासन में भरोसा करता हूं।’

अब तक बीसीसीआई नाडा के दायरे में आने से इनकार करता आया है । उसका दावा रहा है कि वह स्वायत्त ईकाई है, कोई राष्ट्रीय खेल महासंघ नहीं और सरकार से फंडिंग नहीं लेता ।

खेल मंत्रालय लगातार कहता आया है कि उसे नाडा के अंतर्गत आना होगा। हाल ही में उसने दक्षिण अफ्रीका ए और महिला टीमों के दौरों को मंजूरी रोक दी थी जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि बीसीसीआई पर नाडा के दायरे में आने के लिये दबाव बनाने के मकसद से ऐसा किया गया।’

TRENDING NOW